December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गन्ना फसल में चोटीबेधक(टाप बोरर) कीट की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान

उतरौला/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)।
बजाज चीनी मिल इटई मैदा गन्ना विभाग की टीम गांव गांव जाकर किसानों को चोटी बेधक कीट से होने वाले नुकसान व उसकी रोकथाम हेतु उपायों की जानकारी किसानों तक पहुंचा रहे हैं। इसी क्रम में मिल गेट परिक्षेत्र के ग्राम विश्रामपुर में एक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें महाप्रबंधक गन्ना संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि चोटीबेधक कीट गन्ना फसल में बहुत बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है। इसकी रोकथाम के लिए किसान भाई अपने खेतों में लाइट ट्रेप लगाएं तथा पहली सिंचाई पर प्रति एकड़ 150 एम एल कोराजन 400 लीटर पानी में घोलकर मोटे फववारे से गन्ने की जड़ों के पास ड्रेंचिंग करके तुरंत सिंचाई कर दें।कोराजन चीनी मिल द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है इस अवसर पर बृजेश प्रताप सिंह रामायन पाण्डेय तथा कृषक रोहित मंसाराम प्रदीप लालमन सियाराम व आसपास गांव के काफी किसान उपस्थित रहें।