संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी संदीप कुमार के आदेशानुसार एवं अध्यक्ष, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, नई दिल्ली द्वारा उच्चतम न्यायालय में आयोजित सू मोटो रिट पिट्रिशन के क्रम में स्ट्रीट सिचुएशन पर जीवन यापन करने वाले बच्चों को चिन्हित कर पुनर्वासित कराये जाने हेतु जिला प्रोबेशन अधिकारी डा० श्वेता त्रिपाठी एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी मनोज कुमार के निर्देशन मे शुक्रवार को खलीलाबाद शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों व आसपास की सभी दुकानों पर बाल श्रम करते हुए बालकों को चिन्हित करने के उद्देश्य से निरीक्षण करते हुए रेलवे स्टेशन खलीलाबाद तक बाल भिक्षावृत्ति में जीवन यापन करने वाले बच्चों हेतु रेस्क्यू अभियान चलाया गया। भिक्षावृत्ति में लगे बच्चों का चिन्हीकरण करने हेतु वहां पर स्थित दुकानदारों को जागरूक किया गया।
अभियान की अगुवाई करते हुए बाल संरक्षण इकाई से बाल संरक्षण अधिकारी महेश कुमार गुप्ता ने कहा कि बाल भिक्षावृत्ति बाल श्रम देश के लिए एक अभिशाप है।
अध्यक्ष बाल कल्याण समिति राकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा लोगों को बताया कि किसी भी बच्चे को भीख मांगते हुए देखे तो तुरंत टोल फ्री नम्बर 1098, 181, 1090 या 112 पर सूचित करे तथा लोगों को बताया गया कि जनपद में 1 जून से 30 जून 2023 तक बाल भिक्षावृत्ति रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।
बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा कहा गया कि शासन स्तर से विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है, जिसमे ऐसे बच्चे व गरीब परिवार जिनको मदद की जरूरत है, वह जिला प्रोबेशन कार्यालय में आकर संपर्क करे ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निराश्रित बच्चों के लिए बाल सेवा योजना व बालिकाओं की पढ़ाई के लिए कन्या सुमंगला योजना जिला प्रोवेशन कार्यालय के माध्यम से चलाई जा रही हैं।
इस दौरान बाल कल्याण समिति के वरिष्ठ सदस्य गया लाल वर्मा एवं गीता सिंह, सतीश कुमार, वैभव श्रीवास्तव, आउंटरीच वर्कर सीताराम, राजकीय रेलवे पुलिस प्रभारी लक्ष्मण यादव, रेलवे सुरक्षा बल प्रभारी सुनील कुमार कसाना, सहायक उपनिरीक्षक मजहरुल हक अंसारी, राम अशीष यादव, एएचटीयू प्रभारी एवं परमहंस यादव चौकी प्रभारी ट्रैफिक इंचार्ज खलीलाबाद, विशेष किशोर पुलिस इकाई वीर बहादुर सिंह, उप निरीक्षक व हेड कॉन्स्टेबल मेवालाल, दिलिप गौड एवं विनय प्रकाश एवं सहयोगी संस्थाएं पार्वती शिक्षण संस्थान मेंहदावल के प्रबंधक राजन सिंह एवं कबीर सूफी फाउंडेशन से सुमन पांडेय आदि उपस्थित रहे।
More Stories
नेशनल बोर्ड ऑफ हॉयर मैथेमेटिक्स के चेयरपर्सन ने किया विद्यार्थियों से संवाद
क्षेत्र पंचायत की बैठक में 45 करोड़ 70 लाख की परियोजना पास
पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया