बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) विगत दिवस विकास खण्ड चित्तौरा 03 ग्राम पंचायतों में नया सवेरा योजना अन्तर्गत श्रम विभाग के तत्वावधान में जनजागरूकता अभियान संचालित किया गया। नया सवेरा योजना के तहत पूर्व से आच्छादित 03 ग्राम पंचायतों बहादुरपुर, ताजपुरखुदाई, नगर में श्रम विभाग, पुलिस विभाग एवं प्रथम संस्था के संयुक्त टीम द्वारा संयुक्त रूप से संचालित किये गये अभियान के दौरान सत्यापन के साथ-साथ ग्रामवासियों को बाल श्रम के प्रति जागरूक करते हुए बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया गया। उल्लेखनीय है कि नया सवेरा योजना अन्तर्गत आच्छादित 05 ग्राम पंचायतों बहादुरपुर, ताजपुरखुदाई, नगर, सोहरवाँ और धरमनपुर जिनकों बाल श्रम से मुक्त कराने के लिए निरंतर बाल श्रम अभियान एवं जनजागरण कार्यक्रमों का संचालन कर बाल श्रम से मुक्त कराया जा चुका है।
ग्राम पंचायत बहादुरपुर, ताजपुरखुदाई, नगर में संचालित किये गये अभियान के दौरान श्रम प्रवर्तन अधिकारी रिजवान खान द्वारा दुकानदारों को बाल श्रम से संबन्धित कानूनी प्राविधानों तथा नया सवेरा के डीटीआरपी चंद्रेश यादव द्वारा ग्रामवासियों को प्रतिदिन बच्चों को स्कूल भेजने के लिये प्रेरित किया गया। जबकि प्रथम संस्था के राकेश चौबे ने मौजूद ग्रामवासियों को हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर राम व्रक्ष व आरक्षी अखिलेश सिंह भी मौजूद रहे।
More Stories
फरार अभियुक्तों की जल्द हो गिरफ्तारी – अखिलेश प्रताप सिंह
दिशा के बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विधायक ने समिति को ध्यानाकर्षित किया
नहीं रहे पूर्व प्रधानाचार्यविश्वनाथ शुक्ला उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर