Thursday, January 15, 2026
Homeउत्तर प्रदेशविश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जागरूकता शिविर आयोजित

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जागरूकता शिविर आयोजित

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव, अपर जिला जज विकास गोस्वामी की अध्यक्षता में तहसील सभागार धनघटा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का संचालन नायब तहसीलदार राजेश मिश्रा द्वारा किया गया।
शिविर को संबोधित करते हुए अपर जिला जज विकास गोस्वामी ने कहा कि हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। इसका मकसद तंबाकू के इस्तेमाल से होने वाले हेल्थ प्रॉब्लम के बारे में जागरूकता फैलाना हैl इस दिन संयुक्त राष्ट्र समेत कई वैश्विक संगठन मिलकर दुनिया भर में तंबाकू के इस्तेमाल को कम कैसे किया जाएl इस पर नई नई रणनीतियां तैयार करते हैंl विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक हर साल दुनिया भर में लगभग 3.5 मिलीयन हेक्टेयर जमीन तंबाकू गाने के लिए इस्तेमाल में ली जाती हैl जिसकी वजह से प्रतिवर्ष 200000 हेक्टेयर जंगलों से पेड़ों की कटाई होती है। वर्ल्ड नो टोबैको डे 2023 की थीम है ‘हमें खाने की आवश्यकता है तंबाकू की नहीं’l इस थीम के जरिए डब्ल्यूएचओ किसानों को तंबाकू उगाने की जगह ज्यादा से ज्यादा अनाज उगाने के लिए प्रोत्साहित कर रहा हैl यह अभियान सरकार से तंबाकू उगाने पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाने की अपील भी करता है।
शिविर का संचालन कर रहे नायब तहसीलदार राजेश मिश्रा ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी डॉ रविंद्र कुमार, पूर्ति निरीक्षक विकास गोस्वामी एवं पराविधिक स्वयंसेवक बलदेव प्रसाद, लल्लन समेत तमाम तहसीलकर्मी एवं अन्य आम जनमानस मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments