संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज विकास गोस्वामी ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है। स्वस्थ शरीर में रोगों से लड़ने की क्षमता अधिक होती है। प्राधिकरण के सचिव श्री गोस्वामी विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर राजकीय आवासीय विद्यालय चकदही में आयोजित जागरुकता शिविर को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हेल्थ फार आल थीम के अंतर्गत इस बार विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जा रहा है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जनपद न्यायाधीश देवेन्द्र सिंह के निर्देश पर जागरुकता शिविर शुक्रवार को आयोजित किया गया। प्राधिकरण के सचिव विकास गोस्वामी ने कहा कि स्वास्थ्य की महत्ता की तरफ जन मानस का ध्यान आकृष्ट करने के लिए प्रत्येक वर्ष 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया जाता है । उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा वर्ष 1948 में जेनेवा में पहली बार विश्व स्वास्थ्य सभा रखा गया था और वर्ष 1950 में पूरे विश्व में पहली बार विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया था।
अपर जिला जज ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस वर्ष हेल्थ फॉर ऑल थीम के साथ इसे मनाने का फैसला किया है। इस दिन विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में इस दिवस के अवसर पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि यह दिवस सिर्फ एक दिवस नही है, बल्कि आधुनिकता के भागम भाग जीवन में लोगों को उनके स्वास्थ्य के बार में जागरूकता प्रदान करना है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकाएं समेत बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि