महिला थाना द्वारा बाल विवाह, बच्चों को लैंगिक अपराध, अफीम की खेती एवं बिक्री के रोकथाम, डायल 112, 1930 एवं सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया।
रांची /चतरा (राष्ट्र की परम्परा) पुलिस अधीक्षक चतरा के आदेशानुसार महिला थाना से महिला थाना प्रभारी पु0अ0नि0 सुषमा कुमारी के साथ निर्भया शक्ति के म0आ0 उषा कुमारी एवं म0आ0 सुषमा खलखो द्वारा इन्दुमती टिबड़ेवाल, सरस्वती विद्या मंदिर, चतरा में जाकर उपस्थित छात्रो को महिला से संबंधित मामले जैसे – बाल विवाह, लैंगिक अपराधों, घरेलु हिंसा, महिला उत्पीडन से संबंधित जानकारी दी गई । डायल 112 के बारे में जानकारी दी गई कि यदि किसी भी प्रकार की घटना होती है तो इसकी सूचना तुरंत 112 में दी जाए, साथ ही साथ सडक सुरक्षा एवं सडक सुरक्षा से संबंधित नियमों का पालन करने हेतु जानकारी दी गई । साईबर अपराधो से संबंधित मामलो के लिए डालय 1930 के बारे में जानकारी दी गई और साईबर अपराध से बचने के लिए जानकारी दी गई की लालच में आकर किसी भी अंजाने लिंक, अंजाने कॉल का उत्तर, लेने देने संबंधित ओ0टी0पी0 को शेयर ना करें एवं अफीम की खेती एवं बिक्री के रोकथाम हेतु बताया गया। साथ ही साथ वरीय पदाधिकारियों का नम्बर उपलब्ध कराते हुए बताया गया कि किसी भी प्रकार का यदि अपराध होता है या परेशानिया होती है तो इसकी जानकारी महिला थाना को या फिर उपलब्ध कराये गये वरीय पदाधिकारियो के नम्बर में संर्पक करे ।
स्थान – इन्दुमती टिबड़ेवाल, सरस्वती विद्या मंदिर, चतरा
कार्यक्रम संचालन पदाधिकारी का नाम :
थाना प्रभारी सुषमा कुमारी महिला थाना।
