
बीके पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षाफल मे मेधावी छात्र-छात्राओं में वितरित किए गए पुरस्कार
साईकिल पाकर हर्षित हुए मेधावी
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।भागीरथपुर स्थित बीके पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षा फल के आधार पर उच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रत्येक कक्षा में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान के क्रम में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसएसबी जोगिया बारी के 66वीं वाहिनी निरीक्षक जाकिर अली व प्रबंधक संजीव द्वारा नर्सरी कक्षा से बारहवी कक्षा तक के विद्यार्थियों मे प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को रेंजर साईकिल द्वितीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियो को सीलिंग फैन तथा तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को बैग देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व माल्यार्पण से किया गया। बतौर मुख्य अतिथि एसएसबी 66वीं वाहिनी इंस्पेक्टर जाकिर अली ने कहा कि पुरस्कार सफलता का मार्ग प्रशस्त करता हैं।इससे सिखने की क्षमता और अभिप्रेरणा का विकास होता है आप सभी अपने जीवन मे इसी तरह और उपलब्धि प्राप्त करते हुए समाज और परिवार का नाम रोशन करें। जो बच्चें दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं वे और कड़ी मेहनत करके प्रथम स्थान प्राप्त करें ।हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं। पुरस्कार वितरण समारोह में सर्वाधिक उपस्थिति दर्ज कराने वाले छात्र-छात्राओं में साक्षी पाण्डेय, हर्षिता पाठक, कृतिका यादव, गरिमा सिंह को स्टूडेंट ऑफ द ईयर चुना गया और एसएसबी इंस्पेक्टर जाकिर अली व प्रबंधक संजीव राय ने शील्ड देकर सम्मानित किया।
प्रत्येक कक्षा के प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को साईकिल मिलने पर खुशी का ठिकाना नहीं रहा सारे लोग और अभिभावक गण विद्यालय के अध्यापकों और प्रबंधक का प्रशंसा कर रहे थे तथा गुणवत्ता परक शिक्षा की सराहना करते हुए प्रधानाचार्य पीके श्रीवास्तव की प्रशंसा कर रहे थे। प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों में अर्सलान खान, कीर्ति पाण्डेय, शिवानी सिंह,साबिर खान मोहम्मद अहमद खान, सबीना खातून साक्षी पाण्डेय, शिवम् यादव ,सहेन्दर ,वरुण आदि को साईकिल दिया गया जबकि द्वितीय स्थान प्राप्त मेधावी राज यादव, चंचल चौधरी, अमिस खान, श्रेया पाठक, आदित्य पटेल सचिन यादव आदि की सीलिंग फैन तथा तृतीय स्थान प्राप्त मेधावी अमन चौहान, माही मौर्या, शाइस्ता बनो, सोनू यादव तथा अजीत मद्धेशिया को स्कूल बैग किट देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रबंधक संजीव राय ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाइयां दी।
इस दौरान बलमीत सिंह, अशोक यादव, पूनम मौर्या, सबा खातून, अरविन्द त्रिपाठी, समेत सभी शिक्षकों सहित तमाम लोग मौजूद रहें।