बलिया(राष्ट्र की परम्परा) क्षेत्र के एस.एन. पब्लिक स्कूल, मलेजी नवरतनपुर नवानगर में अर्धवार्षिक परीक्षा के परिणाम घोषित होने के उपरांत विद्यालय में एक संक्षिप्त एवं गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में उत्साह और प्रसन्नता का माहौल देखने को मिला।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रशासन द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। शिक्षकों ने छात्रों की मेहनत, अनुशासन और लगन की सराहना करते हुए उन्हें निरंतर परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, बल्कि नियमित अध्ययन और आत्मविश्वास से ही लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के सम्मान समारोह विद्यार्थियों के मनोबल को बढ़ाते हैं और अन्य छात्रों को भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरणा देते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से समय प्रबंधन, नियमित अध्ययन एवं सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया। समारोह के अंत में विद्यालय प्रबंधक मुन्ना यादव ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा आगामी परीक्षाओं में और बेहतर परिणाम की अपेक्षा जताई। विद्यालय के व्यवस्थापक आलोक कुमार ने भी बच्चों को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का संचालन परीक्षा प्रभारी धनंजय सेन द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान
RELATED ARTICLES
