
दिव्यांग अवनीश कुमार हैं क्षेत्र के विराजमार निवासी
सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए पहली बार उत्तर प्रदेश में आयोजित 100 बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए क्षेत्र के विराजमार के दिव्यांग खिलाड़ी अवनीश कुमार पुत्र रामकेवल प्रसाद के चयन होने पर क्षेत्र वासियों ने बधाई दी है। अवनीश कुमार ने कहा कि इंग्लैंड में 100 बॉल प्रतियोगिता के सफल होने पर उत्तर प्रदेश में भी इस तरह का आयोजन किया गया है।इस प्रतियोगिता के लिए कुल 48 खिलाड़ियों का चयन किया गया है जिसमे यह खिलाड़ी तीन टीमों मेरठ फाइटर, गोरखपुर लाइंस, लखनऊ हीरोज में बांटे गए हैं। हमारा चयन लखनऊ हीरोज में हुआ है।हम लोंगो का ट्रायल सीएसडी सहारा गोमतीनगर के मैदान पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के आसिफ जफर व जावेद अनवर द्वारा किया गया। इसके अलावा दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आफ इंडिया के महासचिव हारून रशीद,सीएसडी सहारा के सीओओ फैसल अल्वी,मुख्य चयन कर्ता आशीष श्रीवास्तव भी शामिल हुए।इस प्रतियोगिता का आयोजन 1 से 3 दिसम्बर तक आयोजित किया गया।इनके चयन पर कांग्रेस नेता डॉ धर्मेन्द्र पांडेय, धर्मेन्द्र विक्रम सिंह, उर्फ भीम सिंह, विराजमार के प्रधान मन्टू सिंह,रामाशीष, सत्यम पांडेय, चन्दन कुमार, रामुन प्रधान,लालबाबू गौतम,सचिन,नितिन,अभिषेक कुमार, विवेक, बृजेश प्रसाद,जयराम प्रसाद,जितेंद्र, भोलू,आदि ने बधाई दी है।
More Stories
ट्रांसफार्मर जलने से अतरौरा गांव में बिजली संकट
लकड़ी व्यापारियों के अतिक्रमण से सड़क पर खतरा, ग्रामीणों ने उठाई आवाज।
बलिया में जल संकट गहराया, सिकंदरपुर बना सबसे बड़ा हॉटस्पॉट