Saturday, October 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअविनाश और एजाज शेख का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

अविनाश और एजाज शेख का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)l बहुत कम देखने को मिलता है कि एक तारीख एक ही दिन को और एक ही हाल में अलग-अलग दो लोगों का जन्मदिन मनाया गया हो, सौभाग्य कि ही बात होती है कि एक तारीख को और एक साथ कंपनी से जुड़े दो लोगों का जन्मदिन एक साथ मनाया गया। अविनाश जायसवाल और युवा समाजसेवक एजाज शेख का सोमवार एक जनवरी 2024 को रुमी बेनकूट हाल प्लाट नंबर 7 सेक्टर 1/ए कोपर खेरने नवी मुंबई में बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। अविनाश जायसवाल और मुंब्रा शहर के चर्चित युवा समाजसेवक एजाज शेख का जन्मदिन वायएफएक्स, बोटब्रो,टीएलसी फोरेक्स नामक कंपनी की कड़ी से जोड़ने वाले कलीम शेख की ओर से आयोजन किया गया था। इस जन्मदिन के अवसर पर मुख्य रुप से कलीम शेख, आजाद शेख अथवा पत्रकार यूसूफ खान ‘फोकस’, नेहाल हसन सैय्यद के अलावा फरीद शेख (बाबू) भाई, शफी भाई ‘कपड़े वाले), एजाज खान,वसीम अली,दानिश,इमरान शेख यादि के अलावा अविनाश जायसवाल और एजाज शेख के बहुत सारे दोस्त, रिस्तेदार और वायएफएक्स, बोटब्रो,टीएलसी फोरेक्स टिम के लोग भारी संख्या में मौजूद थे। केक काटकर सभी ने जन्मदिन की हार्दिक बधाई देने के साथ कामयाबी और लंबी उम्र की कामना की। वहीं खास बात यह रही कि अविनाश जायसवाल और एजाज शेख का जन्मदिन का केक काटने के पहले मशहूर कामेडियन एंकर श्रवण कुमार ने अलग-अलग कॉमेडी और नाच गानों से सबको हंसाते रहे, श्रवण कुमार के कॉमेडी से हंसी और तालियों की गुंज से रुमी बेनकृट हाल गूंजता रहा। अलग-अलग टाइम पर दोनों बड्डेबाय के जन्मदिन का केक काटने के बाद सभी ने स्वादिष्ट व्यंजनों का भोजन किया। आपको बतादें यह सभी इंतजाम कलीम शेख की ओर से आयोजित किया गया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments