Sunday, October 19, 2025
HomeUncategorizedगन्ने के साथ सहफसली खेती को बढ़ावा देने के लिए शरद कालीन...

गन्ने के साथ सहफसली खेती को बढ़ावा देने के लिए शरद कालीन गन्ना बुवाई शुरू

उतरौला ,बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा) गन्ने के साथ सहफसली खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कृषि विभाग द्वारा हुसैनाबाद के किसान कमरुद्दीन के यहां चल रही शरद कालीन गन्ना बुवाई में शामिल होकर किसान का उत्साहवर्धन किया गया। बुवाई में गन्ना चेयरमैन व कृषि विभाग बजाज चीनी मिल के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर बजाज चीनी मिल महाप्रबंधक गन्ना आर पी शाही ने गन्ने के नई उपजाऊ प्रजाति के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कृषि वैज्ञानिकों ने गन्ने की नई प्रजातियों का परीक्षण कर विकसित किया है। जिससे यह प्रजातियां ज्यादा उत्पादन प्रदान कर किसानों को अधिक लाभ प्रदान करने में सक्षम है। साथ ही सहफसली सोने पर सुहागा का काम करेगी। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि गन्ना कृषक शरदकालीन गन्ना बुवाई के साथ सहफसलों के माध्यम से कम समय व कम लागत से ही दोहरा लाभ प्राप्त कर लाभान्वित हो सकते हैं । कहाकि समिति पर मौजूद उपकरणों का उपयोग कर किसान खेती को और बेहतर बना सकते हैं। गन्ना चेयरमैन तोताराम वर्मा ने कहा कि अधिक पैदावार एवं लाभ प्राप्त करने के लिए गन्ना की खेती सहफसलो के साथ शरदकालीन वुवाई ही करे। इसका समिति स्तर पर भी सहयोग प्रदान किया जायेगा। मौजूद सभी लोगों ने किसान कमरुद्दीन के खेत में बुवाई भी किया। कृषक राधेश्याम, एकबाल अहमद,सईद अहमद,मुन्ना दूवे, चीनी मिल के वरिष्ठ प्रबंधक गन्ना सन्तोष कुमार मिश्रा,सहायक प्रबंधक गन्ना आईजी चौधरी,गन्ना विकास अधिकारी शारदा त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments