Saturday, October 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशगोरखपुर गोंडा रेलखंड पर ऑटोमॅटिक सिगनलिंग का कार्य, कई ट्रेनें प्रभावित

गोरखपुर गोंडा रेलखंड पर ऑटोमॅटिक सिगनलिंग का कार्य, कई ट्रेनें प्रभावित

वाराणसी (राष्ट्र की परम्परा)। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुये क्षमता विस्तार हेतु अनेक प्रभावी कदम उठाये गये हैं। अभी तक कुसुम्ही से देवरिया सदर एवं डोमिनगढ़- बस्ती-गोविन्दनगर रेल खण्डों पर ऑटोमेटिक सिगनलिंग पर ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में छपरा से बाराबंकी के मध्य ऑटोमेटिक सिगनलिंग सिस्टम लगाने का कार्य चल रहा है। इसको आगे बढ़ाते हुये गोरखपुर-गोण्डा रेल खण्ड पर स्थित गोविन्दनगर -टिनिच -गौर-बभनान (24.64 किमी.) के मध्य ऑटोमेटिक सिगनलिंग के कमीशन हेतु नान इण्टरलॉक कार्य किये जाने के कारण 18 अगस्त,2025 को ब्लाक दिये जाने के फलस्वरूप गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, पुनर्निर्धारण एवं नियंत्रण निम्नवत किया जायेगा तथा कुछ गाड़ियों का बभनान/गौर/गोविन्दनगर/टिनिच स्टेशनों पर अस्थाई रूप से ठहराव नही दिया जायेगा।

निरस्तीकरण-

  • भटनी एवं अयोध्या धाम से 18 एवं 19 अगस्त,2025 को चलने वाली 65115/65116 भटनी-अयोध्या धाम-भटनी मेमू गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • छपरा से 17 अगस्त,2025 को चलने वाली 15114 छपरा- गोमतीनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी तथा गोमतीनगर से 18 अगस्त, 2025 को चलने वाली 15113 गोमतीनगर-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • लखनऊ जं0 एवं पाटलिपुत्र से 19 अगस्त,2025 को चलने वाली 15034/15033 लखनऊ जं0-पाटलीपुत्र-लखनऊ जं0 एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तन-

  • छपरा से 18 अगस्त,2025 को चलने वाली 15109 छपरा-मथुरा जं0 एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोण्डा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर- बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मसकनवा एवं मनकापुर स्टेशनों पर नहीं होगा।
  • दरभंगा से 18 अगस्त,2025 को चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोण्डा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर- बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी।
  • मुजफ्फरपुर से 18 एवं 19 अगस्त,2025 को चलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोण्डा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर- बढ़नी- गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी।
  • गुवाहाटी से 17 अगस्त,2025 को चलने वाली 15655 गुवाहाटी- श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती- गोण्डा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव खलीलाबाद एवं बस्ती स्टेशनों पर नहीं होगा।
  • जयनगर से 18 अगस्त,2025 को चलने वाली 14673 जयनगर- अमृतसर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोण्डा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी -गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर स्टेशनों पर नहीं होगा।
  • दरभंगा से 18 एवं 19 अगस्त, 2025 को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती -गोण्डा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं होगा।
  • बरौनी से 18 एवं 19 अगस्त, 2025 को चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती -गोण्डा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं होगा।
  • भागलपुर से 18 अगस्त,2025 को चलने वाली 09412 भागलपुर- गांधीधाम विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोण्डा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी -गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं होगा।
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 17 एवं 18 अगस्त,2025 को चलने वाली 20103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-आजमगढ़ एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोण्डा-बस्ती -गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव मसकनवा, बभनान, बस्ती एवं खलीलाबाद स्टेशन पर नहीं होगा।
  • काठगोदाम से 18 अगस्त,2025 को चलने वाली 13020 काठगोदाम -हावड़ा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोण्डा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी -गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव मनकापुर, बभनान, बस्ती एवं खलीलाबाद स्टेशन पर नहीं होगा।
  • गोमतीनगर से 18 अगस्त,2025 को चलने वाली 15078 गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोण्डा-बस्ती -गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं होगा।
  • आनन्द विहार टर्मिनस से 18 अगस्त,2025 को चलने वाली 12558 आनन्द विहार टर्मिनस -मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोण्डा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी -गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
  • आनन्द विहार टर्मिनस से 18 अगस्त,2025 को चलने वाली 15274 आनन्द विहार टर्मिनस -रक्सौल एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोण्डा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी -गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बभनान, स्टेशनों पर नहीं होगा।
  • मथुरा जं0 से 18 अगस्त,2025 को चलने वाली 15110 मथुरा जं0-छपरा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोण्डा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी -गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव मनकापुर, मसकनवा, बभनान, बस्ती एवं खलीलाबाद स्टेशनों पर नहीं होगा।
  • अमृतसर से 18 अगस्त,2025 को चलने वाली 15212 अमृतसर -दरभंगा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोण्डा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी -गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं होगा। पुनर्निर्धारण-
  • आनन्द विहार टर्मिनस से 18 अगस्त,2025 को चलने वाली 14010 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस आनन्द विहार टर्मिनस से 150 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।
  • कटिहार से 18 अगस्त,2025 को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस कटिहार से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।
  • सहरसा से 18 अगस्त,2025 को चलने वाली 05577 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी सहरसा से 240 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।

नियंत्रण-

  • अमृतसर से 18 अगस्त,2025 को चलने वाली 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
  • ग्वालियर से 18 अगस्त,2025 को चलने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी मेल का ठहराव बभनान स्टेशन पर नही दिया जायेगा।
  • वाराणसी सिटी से 18 अगस्त,2025 को चलने वाली 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं0 एक्सप्रेस का ठहराव बभनान स्टेशन पर नही दिया जायेगा।
  • लखनऊ जं0 से 18 अगस्त,2025 को चलने वाली 15008 लखनऊ जं0-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस का ठहराव बभनान स्टेशन पर नही दिया जायेगा।
  • बरौनी से 18 अगस्त,2025 को चलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर मेल का ठहराव बभनान स्टेशन पर नही दिया जायेगा।
  • बरौनी से 18 अगस्त,2025 को चलने वाली 15203 बरौनी-लखनऊ जं0 एक्सप्रेस का ठहराव बभनान स्टेशन पर नही दिया जायेगा।
  • आनन्द विहार टर्मिनस से 18 अगस्त,2025 को चलने वाली 15274 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस का ठहराव बभनान स्टेशन पर नही दिया जायेगा।
  • बांद्रा टर्मिनस से 17 अगस्त,2025 को चलने वाली 19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस का ठहराव बभनान स्टेशन पर नही दिया जायेगा।
  • काठगोदाम से 17 अगस्त,2025 को चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस का ठहराव बभनान स्टेशन पर नही दिया जायेगा।
  • रक्सौल से 18 एवं 19 अगस्त,2025 को चलने वाली 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस का ठहराव बभनान स्टेशन पर नही दिया जायेगा।
  • लखनऊ जं0 से 18 अगस्त,2025 को चलने वाली 15204 लखनऊ जं0-बरौनी एक्सप्रेस का ठहराव बभनान स्टेशन पर नही दिया जायेगा।
  • बरौनी से 18 अगस्त,2025 को चलने वाली 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का ठहराव बभनान स्टेशन पर नही दिया जायेगा।
  • बांद्रा टर्मिनस से 17 अगस्त,2025 को चलने वाली 19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस तथा बरौनी से 18 अगस्त,2025 को चलने वाली 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का ठहराव गौर स्टेशन पर नही दिया जायेगा।
  • रक्सौल से 18 एवं 19 अगस्त,2025 को चलने वाली 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस का ठहराव गौर स्टेशन पर नही दिया जायेगा। –
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments