Friday, November 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशऑटो रिक्शा ने बाइक में मारी टक्कर बाइक सवार तीन घायल एक...

ऑटो रिक्शा ने बाइक में मारी टक्कर बाइक सवार तीन घायल एक की हालत गंभीर

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
नगर पालिका परिषद अंतर्गत स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने बीती रात एक ऑटो रिक्शा की चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार थे जो बुरी तरह से घायल हो गए, घायलों को जनता की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए तीनो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में भर्ती अंगद पासवान पुत्र रामनाथ पासवान ग्राम लक्ष्मणपुर थाना बिलरियागंज का मूल निवासी है, जो बीती रात बिलरिया गंज थाना क्षेत्र के पांचली बुजुर्ग गांव से अपनी मौसी के यहां से अपने घर वापस जा रहा था, जैसे ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरिया के पास पहुंचा कि पीछे से तेज रफ्तार से आरहा ऑटो चालक बाइक में धक्का मार के आगे निकल गया, धक्का लगते ही बाइक पर सवार 3 लोग घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने हालत नाजुक देखकर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां अभी भी उनका उपचार चल रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments