July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ऑटो चालक ने दरोगा पर मारने पीटने का लगाया आरोप

दरोगा ने कहीं शिकायत न करने की दी धमकी

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। सिंदुरिया थाना क्षेत्र के सिंदुरिया चौराहे पर एक ऑटो चालक ने ड्यूटी पर तैनात दरोगा पर लात- घूसों से मारने पीटने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देकर उक्त दरोगा के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। तहरीर के अनुसार राम सवारें पुत्र बलेसर निवासी सोनवल बैटरी वाला ऑटो चलाकर परिवार का भरण- पोषण करता है। सोनवल से अपने टेंपो पर तीन सवारी को बैठाकर सिंदुरिया की तरफ आया। वह सिंदुरिया चौराहे पर सवारियों को उतार ही रहा था कि आरोपी का आरोप है कि ड्यूटी पर तैनात दरोगा जी तैस में आकर उस टेंपो चालक को गाली गुप्ता देते हुए लात- घूसों से मारा पीटा और साथ ही मन नहीं भरा तो चालक को पीछे धक्का दे दिया जिससे टेंपो चालक गिर गया और उसका सर फट गया जिसे स्थानीय लोगों की मदद से एक निजी क्लीनिक पर दवा मलहम पट्टी कराया गया।
आरोप है कि शिकायत न करने की चालक को दरोगा जी धमकी भी दिए हैं।बावजूद इसके ऑटो चालक ने स्थानीय थाने में लिखित प्रार्थनापत्र देकर आरोपी दरोगा के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि तहरीर मिलने पर मामले की जानकारी उन्हें हुई है। घायल व्यक्ति का दवा इलाज करा दिया गया है। जांच कर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।