Thursday, October 30, 2025
Homeखेलमहिला वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 339 रन...

महिला वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 339 रन का लक्ष्य, फीबी लिचफील्ड का धमाकेदार शतक

2025 महिला वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 338 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फीबी लिचफील्ड (Phoebe Litchfield) ने शानदार 119 रन की शतकीय पारी खेली, जबकि एलिसे पेरी (Ellyse Perry) और एश्ले गार्डनर (Ashleigh Gardner) ने अर्धशतक लगाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही, जब कप्तान एलिसा हीली केवल 5 रन बनाकर आउट हो गईं। लेकिन इसके बाद लिचफील्ड और पेरी ने मिलकर 175 रनों की जबरदस्त साझेदारी की।

फीबी लिचफील्ड ने 93 गेंदों में 17 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 119 रन बनाए। वहीं एलिसे पेरी ने 88 गेंदों पर 77 रन ठोके, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे।

अंतिम ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने वापसी की और लगातार विकेट चटकाकर रनगति पर अंकुश लगाया। एश्ले गार्डनर ने 45 गेंदों में 63 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की पारी 49.5 ओवर में 338 रन पर सिमट गई।

भारत की ओर से प्रदर्शन:
भारतीय गेंदबाजों में श्री चरणी और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट लिए, जबकि अमनजोत कौर, राधा यादव, और क्रान्ति गौड़ को 1-1 विकेट मिला। आखिरी ओवर में दीप्ति शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 3 रन दिए और तीन विकेट गिरे, जिससे ऑस्ट्रेलिया 350 का आंकड़ा नहीं छू सकी।

अब टीम इंडिया के सामने फाइनल में जगह बनाने के लिए 339 रनों का कठिन लक्ष्य है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments