फिल्म इंडस्ट्री में रक्षण बंधन शॉर्ट फिल्म के शुभ दिन आएंगे

प्रसिद्ध निर्देशक एन चंद्रा का उदगार

के रवि दादा की लघु फिल्म प्रोमो पोस्टर हुआ लॉन्च

मुंबई(राष्ट्र की परम्परा)
बॉलीवुड के क्षेत्र में, जहां बेहतरीन फिल्में तो बन रही हैं किंतु वर्तमान समय में सोशल मीडिया समाज का एक अभिन्न अंग बन गया है। ऐसे दौर में वरिष्ट सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार के रवि दादा की कडतोबा प्रोडक्शंस की लघु फिल्म रक्षण बंधन को अधिक महत्व मिलने की उम्मीद है। ऐसी अपेक्षा बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक एन. चंद्रा ने गोरेगांव में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए कही।
पिछले कुछ सालों में मैंने बॉलीवुड क्षेत्र में कई फिल्म फेस्टिवल देखे हैं। इस महोत्सव से लघु फिल्मों के माध्यम से समाज के विभिन्न मुद्दों को उठाया गया है। वर्तमान सोशल मीडिया को ध्यान में रखते हुए, आधुनिक समय में वर्तमान दर्शक वर्ग बदल गया है। नई पीढ़ी सोशल मीडिया की ओर आकर्षित है, ऐसे में लघु फिल्म इस माध्यम को प्रभावित करने पर विचार कर रही है। इनमें कडतोबा प्रोडक्शन की के रवि दादा की लघु फिल्म एक सोशल कॉन्शियसनेस भी तैयार की गई है। इस फिल्म को लेकर जाने-माने निर्देशक एन चंद्रा ने आशा व्यक्त की है कि अगर यह फिल्म विभिन्न समारोहों में जाएगी, तो इस पर विशेष रूप से विचार विमर्श किया जाएगा। मेरे मन में रक्षण बंधन एक लघु फिल्म बनाने का विचार आया और मैंने तुरंत इस लघु फिल्म को एक दिन में पूरा करने का फैसला किया। के रवि दादा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कडतोबा प्रोडक्शन हमेशा नए कलाकारों को मौका देता रहा है, उसी के जरिए हम एक बार फिर नए कलाकारों को इस क्षेत्र में लाने और उनकी प्रतिभा को मौका देने की कोशिश कर रहे हैं। पत्रकारों से बातचीत करते हुए के रवि दादा उक्त बातें कही।एक आदिवासी परिवार की एक गरीब लड़की रक्षाबंधन के दिन उठती है और रंग-बिरंगी राखियाँ देखती है। वह अपने पिता से जिद करती है कि मुझे राखियों की तरह चमकने वाली फ्रॉक मिलने चाहिए और यह लघु फिल्म काफी मनोरंजक है। आखिर में राज्य सरकार की ओर से इस आदिवासी परिवार को घर दिलाया जाता है और वहीं से यह परिवार प्रगति करने लगता है। ऐसा सामाजिक संदेश इस फिल्म में दिखाया गया है। इस फिल्म के माध्यम से के रवि दादा ने देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्म का ध्यान विशेष रूप से आदिवासी परिवारों पर जाए और इसे ध्यान में रखकर उन्हें उनके विभाग और समाजसेवी संस्थाओं, उद्योगपतियों के जरिए आदिवासी समाज को विकास की मुख्य धारा में लाने के हरसंभव प्रयास करें। ऐसा विश्वास के रवि दादा ने इस लघु फिल्म के माध्यम से जताया है। इस फिल्म के दिग्दर्शक लेखक अशोक झगड़े हैं। इस लघु फिल्म में के रवि दादा, मनस्वी गायकवाड़, रोशनी दुपारगुडे, राजश्री शेंडे, शरद रणपिसे, महादु पवार, अशोक झगड़े, मोहित इंगले ने प्रमुख भूमिका निभाई है। जबकि छाया चित्रण अमोल पारखे की ओर से उत्तम ढंग प्रदर्शित किया गया है। इस समारोह में बॉलीवुड के साथ साथ अनेक कलाकार भी उपस्थित थे।

rkpnews@somnath

Share
Published by
rkpnews@somnath

Recent Posts

“लेखनी से तय होती है पत्रकार की पहचान : भगवंत यादव

हर पीड़ित पत्रकार के साथ खड़ा रहेगा संगठन – तहसील अध्यक्ष विनय सिंह कुशीनगर (राष्ट्र…

5 hours ago

किसानों से ट्रैक्टरों को किराए के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

पुलिस ने 7 ट्रैक्टरों को किया बरामद बहराइच(राष्ट्र की परम्परा) । जनपद बहराइच के थाना…

7 hours ago

🚨 धौलीगंगा पावर प्रोजेक्ट पर बड़ा भूस्खलन: सुरंगों में फंसे NHPC के 19 कर्मचारी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

पिथौरागढ़,(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में रविवार को धौलीगंगा पावर प्रोजेक्ट पर…

7 hours ago

जनपद में धूमधाम से मनाया जायेगा दुर्गा पूजा महोत्सव : सुदामा मिश्रा

श्री मां दुर्गा हिन्दू पूजन महासमिति के पदाधिकारियों की बैठक हुई आयोजित बहराइच (राष्ट्र की…

7 hours ago

एसटीएफ व पुलिस की संयुक्त मुठभेड़ में चार बदमाश गिरफ्तार

एसटीएफ और कैसरगंज की पुलिस का सराहनीय कार्यवाही बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। कैसरगंज थाना क्षेत्र…

8 hours ago

रेलवे स्टेशन के पास युवक से मारपीट कर मोबाइल लूटा, चार आरोपी गिरफ्तार

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।सलेमपुर रेलवे स्टेशन के पास कुछ युवकों ने ट्रेन से उतर रहे…

8 hours ago