Monday, December 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनीलामी 10 जुलाई को

नीलामी 10 जुलाई को

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। नायब तहसीलदार भाटपाररानी ने बताया है कि न्यायालय अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय कक्ष संख्या-3 देवरिया द्वारा तजुबन निशा बनाम मैनुद्दीन अंसारी में इजरा वाद संख्या – 80 / 18 में पारित आदेश दिनांक 24.01.2023 के अनुपालन में मैनुद्दीन अंसारी के मौजा बनकटा मिश्र तप्पा हवेली के गाटा संख्या- 1590ख / 0.0260 हे0 मे से 0.0043 हे0, 1504 / 0.1860 हे0 में से 0.01033 हे0, 1694/0.0320 हे0 में से 0.00117 हे0 व 1615 / 0.0360 हे0 में से 0.0020 हे0 की नीलामी 28 अप्रैल को समय 11 बजे तहसील सभागार में नियत की गयी थी, परन्तु निर्वाचन कार्य तथा प्रशासनिक कार्य में व्यस्त होने के कारण स्थगित कर दी गई। पुनः नीलामी 20 जून को समय 11.00 बजे तहसील सभागार में नीलामी हेतु नियत की गई थी, परंतु उक्त भूमि की नीलामी में कोई व्यक्ति उपस्थित नही हुआ, जिसके कारण नीलामी नही की जा सकी।
न्यायहित में पुनः 10 जुलाई को 11 बजे तहसील सभागार में नीलामी संपन्न होगी। नीलामी की शर्तें एवं प्रतिबन्ध इस कार्यालय से निर्गत आर०सी० प्रपत्र 43 दिनांक- 28.02.2023 के अधीन होगा। इच्छुक व्यक्ति नियत निथि एवं समय पर उपस्थित होकर नीलामी में भाग लें सकते है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments