देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। देवरिया की अध्यक्षता वाली नीलामी समिति के अध्यक्ष ओमवीर सिंह ने बताया कि श्री पशुपति नाथ गुद्दर बाबा मठ बरडीहा दल के अंतर्गत कृषि योग्य भूमि एवं पेड़ों की नीलामी आगामी 28 अगस्त 2025 को अपराह्न 1:30 बजे दीवानी न्यायालय परिसर स्थित दस कक्षीय भवन के केंद्रीय सभागार कक्ष में आयोजित की जाएगी। यह नीलामी समिति (जजी) की देखरेख में सम्पन्न कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि पूर्व निर्धारित तिथियों 11 अप्रैल, 16 मई एवं 5 जुलाई 2025 को भूमि की नीलामी तथा 2 मई, 16 जून एवं 14 जुलाई 2025 को पेड़ों की नीलामी आयोजित की जानी थी, किंतु विभिन्न कारणों से सम्पन्न नहीं हो सकी। अब वित्तीय वर्ष 2025-26 की रबी फसल हेतु भूमि तथा पेड़ों की नीलामी एक साथ कराई जाएगी। भूमि नीलामी में मठ बरडीहा दल के अंतर्गत मौजा बरडीहा दल की 21.138 हेक्टेयर, मौजा अहिरौली की 2.302 हेक्टेयर तथा मौजा डम्बरपुर की 3.533 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि शामिल होगी। यह नीलामी केवल रबी की एक फसली अवधि के लिए होगी। इसी प्रकार, पेड़ों की नीलामी में मठ क्षेत्रांतर्गत मौजा बरडीहा दल बाग का 1 हरा गिरा साखू का पेड़, मौजा डम्बरपुर बाग का 1 महुआ का गिरा सुखा पेड़ तथा 2 आम के गिरे सुखे पेड़, कुल 4 पेड़ शामिल होंगे। इनकी नीलामी, जिला प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग देवरिया द्वारा आंकी गई ₹34,699/- की आधार धनराशि से प्रारंभ होगी।अध्यक्ष, नीलामी समिति ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति निर्धारित शर्तों के अधीन उक्त नीलामी में भाग ले सकते हैं।