July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

रेलवे प्रशासन द्वारा स्वरोजगार प्रदान करने हेतु प्राधिकार की नीलामी

वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)
पूर्वोतर रेलवे प्रशासन द्वारा स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु सहायक मंडल इंजीनियर वाराणसी के अधिकार क्षेत्र में बनारस-माधोसिंह,माधोसिंह-हंडिया खास,हंडिया खास-झूँसी, औड़िहार-वाराणसी एवं औड़िहार-जौनपुर, स्टेशनों में मध्य ब्लॉक खण्ड की लाईन के दोनों तरफ पड़ने वाले रेल भूमि में स्थित फलदार वृक्षों,खजूर,ताड़ी के वृक्षों,घास/खरपतवारों के 01 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025(एक वर्ष) प्राधिकार की नीलामी 30 मार्च 2024 को 10:30 बजे सहायक मंडल इंजीनियर/ वाराणसी में की जाएगी। यदि कोई नीलामी अपरिहार्य कारणों अथवा उचित बोली न आने के कारण शेष रह जाती है तो, बची हुई नीलामी 01 अप्रैल को सहायक मंडल इंजीनियर/ वाराणसी में उपरोक्त समय पर की जायगी । नीलामी में बैठने वाले प्रति व्यक्ति को 500रु धरोहर धनराशि के रूप में जमा करनी होगी, जबकि 200रुपया प्रवेश शुल्क के साथ आधार कार्ड की स्वयं हस्ताक्षरित फोटो कापी एवं रेलवे द्वारा निर्धारित प्रारुप पर हस्ताक्षरित घोषणा स्वीकरोक्तित पत्र जमा करना अनिवार्य होगा जिसें वापस नहीं किया जाएगा। नीलामी सूचना संख्या 01/2024 रेल भूमि में स्थित फलदार वृक्षों,खजूर एवं ताड़ी के वृक्षों राजातालाब,माधोसिंह,हण्डियाखास,सहित झूँसी प्रवेश शुल्क 200 रुपया तथा धरोहर राशि 500 रुपया निर्धारित की गई है । नीलामी सूचना संख्या 01/2024 घास/खरपतवारों औड़िहार(छोड़कर)-वाराणसी(छोड़कर), वाराणसी(छोड़कर)-राजातालाब(सहित),राजातालाब(छोड़कर)-माधोसिंह(सहित),माधोसिंह(छोड़कर)-हण्ड़ियाखास(सहित), हण्ड़ियाखास(छोड़कर)-झूँसी(सहित),औड़िहार(छोड़कर)-जौनपुर (छोड़कर)पर प्रवेश शुल्क 200 रुपया तथा धरोहर राशि 500 रुपया निर्धारित की गई है ।इस नीलामी सूचना के अंतर्गत प्रवेश शुल्क नॉन-रिफंडेबल एवं धरोहर की राशि रिफंडेबल होगी ।
इच्छुक व्यक्ति नीलामी की सूचना एवं शर्तो को पूर्वोतर रेलवे की वेवसाइट www.ner.indianrailways.gov.in पर देख कर आवेदन कर सकते है।