Sunday, December 21, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजेईई-एडवांस में जी.एम.एकेडमी के अतुल ने हासिल की सफलता

जेईई-एडवांस में जी.एम.एकेडमी के अतुल ने हासिल की सफलता

अतुल की सफलता पर जी एम एकेडमी की निदेशिका डॉ संभावना मिश्रा ने दी बधाई

सलेमपुर /देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। नगर के जी.एम.एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अतुल कुमार पुत्र उमेश प्रसाद ने जेईई-एडवांस में सफलता पाकर माता-पिता तथा विद्यालय को गौरवान्वित किया है। अतुल ने आल इंडिया एससी वर्ग में 1427वां स्थान हासिल किया है।
विद्यालय के पिता उमेश प्रसाद ने कहा कि अतुल की प्रारंभिक शिक्षा जी एम एकेडमी से शुरू हुई और इंटर तक का अध्ययन सदैव संतोषजनक रहा। एक अभिभावक के रूप में मैं इस विद्यालय के पठन-पाठन से बहुत ही संतुष्ट हूं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने बताया कि अतुल शुरू से ही बहुत अनुशासित और परिश्रमी विद्यार्थी रहा है। इसका रिजल्ट हमेशा ही शानदार रहा। जेईई-मेन के बाद एडवांस में अपना स्थान सुरक्षित कर इस बच्चे ने हम सभी को बहुत ही गौरवान्वित किया है।
विद्यालय की निदेशिका डॉ. संभावना मिश्रा ने छात्र और उसकी मां को मिठाई खिलाकर बधाई दी एवं कहा कि हमें ऐसे प्रतिभाशाली छात्रों पर सदैव गर्व है, जो जी एम एकेडमी की शोभा में चार चांद लगा रहे हैं।
अतुल की मां उषा देवी ने कहा कि मैं अपने बच्चे और जी एम एकेडमी की शिक्षण व्यवस्था से बहुत खुश हूं।
इस मौके पर विद्यालय के अध्यापक दिलीप कुमार सिंह, आशुतोष तिवारी, सुनील गुप्ता, प्रमोद कुमार, अमूल्य, पंकज आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments