बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। बांसडीह रोड परिखरा में जमीन के चिन्हांकन के दौरान हुई कहासुनी में वृद्ध का गला घोंट कर मारने के प्रयास में पुलिस ने घायल की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। गांव के पारसनाथ वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वे अपनी जमीन पर अपने पट्टीदार के साथ फीता लगाकर चिन्हांकन कर रहे थे। तभी बगल की आराजी के मालिक राजकिशोर वर्मा व गुलाब वर्मा वहां पहूंचे और जमीन नापने की बात को लेकर गालियां देने लगे। इसका विरोध करने पर उन दोनों लोगों द्वारा मुझे वहीं खेत मे पटक दिया गया और राजकिशोर ने मेरे गले मे गमछा डालकर उसे कस दिया। जिससे मेरी सांस रुक गयी और मैं बेहोश हो गया। मुझे मरा जानकर वे मुझे छोड़कर चले गए। इस दौरान वहां पंहुचे मेरे घरवाले मुझे किसी तरह होश में ले आये। लेकिन इसके बाद मेरा गला इतनी बुरी तरह कस दिया गया था। कि मैं पानी भी नही पी पा रहा हूं। मामले में पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अजय पाल ने बताया कि प्रकरण में अभियोग पंजीकृत कर आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहें हैं।
वृद्ध का गला घोंट कर मारने का प्रयास
RELATED ARTICLES


