
पुलिस ने दी सीसीटीवी लगाने की सलाह, अधिवक्ता ने कार्रवाई की मांग की
बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। तहसील अधिवक्ता संघ के सदस्य श्रवण कुमार सिंह के नगर स्थित आवास में सोमवार की रात चोरों ने चोरी का प्रयास किया, लेकिन समय रहते घरवालों के जाग जाने से चोरों की योजना नाकाम हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने औपचारिक जांच की और पीड़ित को सीसीटीवी कैमरा लगाने की सलाह देकर चली गई। अधिवक्ता श्रवण कुमार सिंह का मकान बरहज तहसील के निकट बाइपास पर स्थित है। उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रात करीब 11 बजे वे अपने घर में टीवी देख रहे थे, तभी अचानक टीवी का सिग्नल कट गया। उन्हें शक हुआ तो वह छत की बालकनी के पास लगे एंटीना की जांच करने गए। तभी उन्होंने एक अजनबी व्यक्ति को छत पर खड़ा देखा। शोर मचाते ही वह व्यक्ति छत से कूदकर फरार हो गया। इसके बाद जब परिवार के अन्य सदस्य छत पर पहुंचे, तो उन्होंने वहां एक और व्यक्ति को देखा। उसे पकड़ने की कोशिश की गई, लेकिन वह भी छत से कूदकर अंधेरे का लाभ उठाते हुए भाग निकला। घटना के कुछ देर बाद वहां से गश्त पर निकली पुलिस वाहन गुजरी। मोहल्ले वालों ने पुलिस को रोककर पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने आसपास कुछ देर तक तलाशी ली, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं मिला। जाते-जाते पुलिस ने केवल सीसीटीवी कैमरा लगाने की सलाह दी और कहा कि सुरक्षा के लिए हर जगह पुलिस की तैनाती संभव नहीं है।पीड़ित अधिवक्ता ने मामले में उचित कार्रवाई की मांग करते हुए लिखित तहरीर थाना बरहज में दी है। वहीं स्थानीय लोगों में पुलिस की निष्क्रियता को लेकर नाराजगी देखी जा रही है।
More Stories
ट्रेन की चपेट में आने से पान विक्रेता की दर्दनाक मौत
अगस्त क्रांति और बलिया : स्वतंत्रता संग्राम का गौरवशाली अध्याय
सरयू का जलस्तर बढ़ा, ग्रामीणों में भय का माहौल