November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय के हिंदुओं पर हुए हमले को लेकर हिंदू संगठनों ने किया पुतला दहन व प्रदर्शन

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)।
बांग्लादेश में तखता पलट के बाद भड़की हिंसा में प्रदर्शनकारियों द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के हिंदू के मन्दिरों में की गई तोड़फोड़ एवं हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर हिंदू संगठनों ने मिहींपुरवा कस्बे के चौराहे पर पुतला दहन के साथ किया और जोरदार प्रदर्शन किया। बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के हिंदुओं के मंदिरों में की गई तोड़फोड़ तथा हिंदुओं को निशाना बनाकर उनके घर जला दिये गये, उन पर अत्याचार किये गये। बांग्लादेश से आने वाली तस्वीरें बहुत ही वीभत्स्य है, जो मानवता को शर्मसार करने वाली है। जिसको लेकर भारत में हिंदू संगठनों में उबाल है, इसी क्रम में मिहींपुरवा नगर के हिंदू संगठनों नें बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ सड़कों पर उतर कर पुतला दहन करने के साथ किया विरोध प्रदर्शन सभी ने केन्द्र सरकार से हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय पर हो रहे अत्याचार को संज्ञान लेते हुऐ तत्काल उचित कदम उठाने की मांग की है। वही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अशांति और राजनीतिक उथल-पुथल के बाद आंतरिक सरकार की गठन पर नोबेल शान्ति पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस खान को शपथ ग्रहण के बाद बधाई दी है, तथा बांग्लादेश में हिंदुओं सहित सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है । कार्यक्रम के मौके पर रामलीला अध्यक्ष जुगल किशोर पोरवाल, दीपक मद्धेशिया , हेमन्त वर्मा, पवन कुमार राठौर, नीरज मिश्रा, कमल सोनी, अमित रस्तोगी के साथ काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।