July 13, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

व्यवसायी पर चाकू से हमला कर नगदी लूटा

बदमाशों ने कपड़ा व्यवसायी पर चाकु से ताबड़तोड़ हमला कर नगदी लूटा

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) कोतवाली नगर क्षेत्र में शुक्रवार रात को तगादा वसूलकर घर जा रहे बाइक सवार कपड़ा व्यवसाई पर लगभग छह से सात की संख्या में बदमाशों ने चाकू से हमला कर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घायल व्यवसायी को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली नगर अंतर्गत मोहल्ला बड़ीहाट निवासी वली उल्लाह (28) कपड़ा व्यवसाई हैं। वह शहर में संचालित दुकानों पर सामान की बिक्री कर प्रतिदिन तगादा वसूली का कार्य करते हैं। शुक्रवार रात को तगादा वसूलकर व्यवसाई बाइक से अपने घर जा रहा था। कोतवाली नगर के काजीपुरा स्थित मूंग फली चौराहे पर बाइक सवार व्यवसाई पहुंचा। तभी कुछ लोग आ गए। जिला अस्पताल में भर्ती व्यवसाई ने बताया कि, अज्ञात नकाब पोश लोग पहुंचे। सभी ने उस पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिया। जिससे वली उल्लाह घायल होकर जमीन पर गिर गया। व्यवसाई के घायल होते ही सभी नगदी भरा बैग लेकर फरार हो गए। लूट और हमले की सूचना पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल को जिला अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया है। अभी कितनी नगदी लूट हुई है। इसका पता नहीं चल सका है। घायल व्यवसाई ने कोतवाली नगर में तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाल शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।