निवर्तमान माननीय का गुर्गा मां बहन की दे रहा गाली: सोशल मीडिया में वायरल

इस आडियो की और वायरल फोटो की पुष्टि राष्ट्र की परम्परा हिन्दी दैनिक नही करता ।
भाटपार रानी/देवरिया
(राष्ट्र की परम्परा) सोशल मीडिया अभिव्यक्ती के आजादी का एक सशक्त माध्यम है वहीं जहां सलेमपुर के निवर्तमान माननीय के द्वारा विगत 10 वर्षों में क्षेत्र की उपेक्षा पर लोग मुखर होने लगे हैं तो उनके गुर्गे अब ग्राम बनकटा मिश्र निवासी सच्चिदानंद मिश्र समाज सेवी के मां बहन की भद्दी,भद्दी गालियां देने लगे हैं।
सूत्रों के अनुसार ऐसा यह हालिया मामला माननीय के गुर्गे द्वारा भद्दी,भद्दी गालियां देने का तब वायरल हुआ है जब कि 10 वर्षों से सलेमपुर के लोक सभा क्षेत्र के तमाम क्षेत्र में उपेक्षा देखने को मिल रही है। जिसको ले कर आम जनता समाजसेवी पत्रकार सभी मुखर हो कर सवाल खड़े करने लगे हैं जिनमें बनकटा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन ठहराव का निरस्त किया जाना, 32 बेड के बनकटा भुंडवार अस्पताल पर डाक्टर इमरजेंसी इलाज पैथोलाजी जांच एवं एक्सरे की सुविधा सहित महिला चिकित्सक का नहीं होना, बनकटा के पशु चिकित्सा केंद्र पर डाक्टर की तैनाती का नहीं होना,भाटपार रानी स्थित जसुई में 32 बेड अस्पताल में चिकित्सक एवं इलाज का नहीं होना, सहित करोड़ों की लागत से बनी सड़कें महज करीब डेढ़ वर्षों में ही खड्डा हो जाना इस इलाके में खुलेआम दारू तस्करी राजनैतिक संरक्षण में होना, जैसे तमाम जन समस्या को ले कर लोग मुखर हो रहे हैं । जिससे माननीय के चाटुकारों के द्वारा अकारण ही सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र 71 के आधी आबादी यानी महिलाओं को मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां दी जा रही हैं साथ ही धमकी भी मिल रही हैं । सोशल मीडिया पर नहीं लिखने की अभी जो मीडिया में वायरल आडियो है उसमें ग्राम बनकटा मिश्र निवासी सचितानन्न्द मिश्र हैं जिनको अपना नाम राजेश शाह बताने वाला गुर्गा उनको मां बहन की भद्दी , भद्दी गालियां दे कर माननीय के खिलाफ पोस्ट नहीं डालने की धमकियां देता सुनाई दे रहा हैं। जिसका फोटो भी सोशल मीडिया पर सांसद रवींद्र कुशवाहा के साथ नजर आ रहा है।
चुनाव आयोग एवं स्थानीय पुलिस को सोशल मीडिया संज्ञान लेते हुए अविलंब शांति भंग में उक्त गुंडे मवाली का अभियोग पंजीकृत कर चालान किया जाना न्याय संगत होगा। इस संदर्भ में माननीय से फोन से पूछने पर उनके द्वारा सिरे से इस पूरे प्रकरण को नकार दिया वही पत्रकार द्वारा राजेश शाह से बात करने की कोशिश की गई जिसपर इनके द्वारा फोन काट दिया गया ।
More Stories
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा
कार्ययोजना के अनुसार किया जाए कार्य- सीएमओ
वृक्षारोपण जन अभियान-2025 को लेकर बैठक सम्पन्न