Tuesday, October 14, 2025
HomeNewsbeatसंचारी रोगों पर प्रहार: संत कबीर नगर में ‘दस्तक अभियान’ का आगाज,...

संचारी रोगों पर प्रहार: संत कबीर नगर में ‘दस्तक अभियान’ का आगाज, जनजागरूकता की गूंज हर गांव तक

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)।
जिले में जनस्वास्थ्य को सशक्त बनाने और संचारी रोगों पर काबू पाने के लिए रविवार को विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के तृतीय चरण की शुरुआत की गई।
मुख्य समारोह मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) कार्यालय परिसर में आयोजित हुआ, जहां जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव ने हरी झंडी दिखाकर अभियान का शुभारंभ किया।

यह जनस्वास्थ्य कार्यक्रम 5 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक पूरे जिले में चलेगा। शुभारंभ के अवसर पर निकली वाहन रैली ने लोगों को साफ-सफाई, जलजमाव रोकने और मच्छरजनित बीमारियों से बचाव का संदेश दिया।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने इस मौके पर उपस्थित नागरिकों को स्वच्छता और रोग नियंत्रण की शपथ दिलाई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामानुज कनौजिया ने बताया कि “अभियान के दौरान स्वास्थ्य टीमें गांव-गांव जाकर दिमागी बुखार, डेंगू, मलेरिया और अन्य संचारी रोगों की रोकथाम को लेकर जनजागरूकता फैलाएंगी।”

इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (वीबीडी) डॉ. वी.पी. पांडेय, जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. राम प्रसाद मौर्या, जिला मलेरिया अधिकारी राकेश कुमार, टेक्निकल असिस्टेंट शशिचंद पांडेय, वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक अतिन कुमार श्रीवास्तव, यूनिसेफ प्रतिनिधि रितेश कुमार सिंह, दीपक यादव एवं प्रेम प्रकाश कुमार सहित विभागीय अधिकारी और स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

अभियान का लक्ष्य है—
✔️ गांव-गांव तक स्वच्छता का संदेश फैलाना
✔️ जलजमाव खत्म कर मच्छरों के प्रजनन स्थलों का नाश करना
✔️ संचारी रोगों से मुक्त स्वस्थ जनपद की दिशा में कदम बढ़ाना

इसे भी पढ़ें –देवरिया में हैवानियत: पिता ने खो दी इंसानियत, नाबालिग बेटी से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार”

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments