
आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)l पुलिस ने बुधवार को गैंगस्टर एक्ट में वांछित आरोपी के खिलाफ, न्यायालय से सीआरपीसी की धारा 82 के तहत जारी की गई कुर्की की चेतावनी नोटिस उसके घर पर चस्पा करते हुए क्षेत्र में मुनादी कराई।
जहानागंज थाना क्षेत्र के गोड़सर ग्राम निवासी विनोद पुत्र धर्मदेव यादव के खिलाफ जिला प्रशासन की, संस्तुति पर सिधारी थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। उक्त मामले में फरार चल रहे आरोपी विनोद के खिलाफ कुर्की की नोटिस जारी कर दी गई। सिधारी थाना पुलिस जहानागंज क्षेत्र के गोड़सर ग्राम स्थित, आरोपी के घर पर गांव के गवाहों की मौजूदगी में कुर्की की नोटिस चस्पा कर क्षेत्र में मुनादी भी कराई।
More Stories
यातायात नियमों की अनदेखी पर 96 वाहनों का ई-चालान, 4 सीज
आरएसएस के सह प्रांत प्रचारक गोरक्षप्रान्त सुरजीत ने किया पौधरोपण
कालाजार उन्मूलन की मुहिम में जुटी “साइकिल वाली दीदी” पिंकी चौहान