लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा)। आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश करने के बाद उत्तर प्रदेश एटीएस की कार्रवाई लगातार जारी है। शनिवार को एटीएस ने लखनऊ के चारबाग स्थित एक होटल पर छापा मारा, जहां आतंकी गतिविधियों में गिरफ्तार डॉ. शाहीन के करीबी कुछ दिन पहले ठहरे थे।
एटीएस टीम ने होटल कर्मचारियों से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जांच इस बात की भी हो रही है कि संदिग्धों ने होटल में सही पहचान पत्र जमा किए थे या नहीं।
होटल में ठहरने का इंतजाम शाहीन ने किया था
सूत्रों का कहना है कि होटल में रुकने की व्यवस्था स्वयं डॉ. शाहीन ने कराई थी। जांच एजेंसियां पता लगा रही हैं कि ये लोग कहां से आए थे और कितने दिनों तक होटल में ठहरे रहे।
जांच में यह भी सामने आया है कि शाहीन ने अपने आधिकारिक दस्तावेजों में पिता के खंदारी बाजार स्थित घर का पता न दिखाकर भाई परवेज के घर का पता इस्तेमाल किया। एटीएस यह समझने की कोशिश कर रही है कि ऐसा क्यों किया गया।
परवेज के कई संदिग्ध कनेक्शन उजागर
दो महीने पहले लखनऊ आने पर शाहीन ने अपने भाई परवेज से मुलाकात की थी और बाद में उसे लेकर कानपुर गई थी। हालांकि उसने बच्चों से मुलाकात नहीं की। एटीएस इस कानपुर दौरे के मकसद का पता लगा रही है।
जांच में पता चला है कि परवेज ने इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में शुरुआती वर्षों में लगातार नाइट ड्यूटी की। एटीएस को संदेह है कि वह दिन में किसी संदिग्ध गतिविधि में शामिल था। उसके घर से बरामद मोबाइल फोन और हार्ड डिस्क को डिकोड करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों की मदद ली जा रही है।
परवेज ने जुलाई 2021 में रिजिडेंट डॉक्टर के पद पर ज्वाइन किया था और एक साल तक ज्यादातर रात में काम किया, जिसकी भी जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें – ड्रिलिंग के दौरान धंसी पत्थर खदान, एक मजदूर की मौत; 15 श्रमिकों के दबे होने की आशंका, NDRF–SDRF का रेस्क्यू जारी
मालदीव कनेक्शन पर एटीएस की नजर
जांच में सामने आया है कि परवेज तीन वर्ष तक मालदीव में रहा। एजेंसियों को संदेह है कि इसी दौरान वह कट्टरपंथियों के संपर्क में आया। परवेज के विदेश प्रवास, संपर्कों और वहां की गतिविधियों की जानकारी जुटाई जा रही है।
दुबई से ऑपरेट हो रहा था पूरा मॉड्यूल
जांच में बड़ा खुलासा यह है कि मॉड्यूल को दुबई में रहने वाला मनोचिकित्सक डॉ. मुजफ्फर राथर संचालित कर रहा था।
• वह सहारनपुर से गिरफ्तार डॉ. आदिल का बड़ा भाई है
• पिछले पांच वर्षों से दुबई में रह रहा है
• एटीएस के अनुसार वह यूपी में सक्रिय स्लीपर सेल का मुखिया है
जम्मू कश्मीर पुलिस ने मुजफ्फर के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया है।
एटीएस अब शाहीन, परवेज और मुजफ्फर के बीच पूरे नेटवर्क की परतें उधेड़ रही है।
ये भी पढ़ें – टैरिफ की मार से दबा सोना-आभूषण क्षेत्र, निर्यात में 27% गिरावट; शादियों और विदेशी मांग से सुधार की उम्मीद
