बलिया (राष्ट्र की परम्परा) जनपद बलिया में महिलाओं के साथ मारपीट और उत्पीड़न की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ताज़ा प्रकरण थाना खेजुरी क्षेत्र से जुड़े हैं, जहां पीड़ित महिलाओं ने दबंगों की करतूतों से परेशान होकर पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। पहला मामला – ग्राम कल्याण डेहरा ग्राम कल्याण डेहरा निवासी हिमांशी और मुन्नी ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि 08 अगस्त 2025 की शाम करीब 6 बजे गांव के ही पांच दबंग—सत्येंद्र यादव, मुन्ना यादव, दिनेश यादव, धर्मेंद्र यादव और बैजनाथ यादव—घर में घुस आए। आरोप है कि दबंगों ने महिलाओं के साथ मारपीट की, लाठी-डंडों से दौड़ाया, कपड़े फाड़े और जान से मारने की धमकी दी। घटना के समय घर के पुरुष सदस्य इलाज के सिलसिले में वाराणसी गए थे। परिजनों के अनुसार पूरे घटनाक्रम के प्रत्यक्षदर्शी भी मौजूद हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ सिकंदरपुर ने थाना खेजुरी पुलिस को तत्काल एफआईआर दर्ज कर सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करने के निर्देश दिए। दूसरा मामला – ग्राम जनुवान
ग्राम जनुवान निवासी मेहरुन निशा पत्नी अमिनुद्दीन ने आरोप लगाया कि 24 अगस्त 2025 की सुबह 7 बजे गांव के अफरोज, मंसफ और महताब ने रास्ता और छज्जा विवाद को लेकर उन पर और उनके बेटे शाहिद पर हमला कर दिया। मारपीट में दोनों घायल हो गए। पीड़िता का कहना है कि दबंगों ने उन्हें गालियां दीं और जान से मारने की धमकी भी दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पीड़ितों का मेडिकल परीक्षण कराया। क्षेत्र में बढ़ा तनाव लगातार सामने आ रहे इन घटनाक्रमों से क्षेत्र में तनाव का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि महिलाओं की सुरक्षा खतरे में है और दबंगों के हौसले बुलंद हैं। पीड़ित परिवारों ने पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई और न्याय की मांग की है।