Monday, October 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअथर्व मिश्रा राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में राष्ट्रीय स्तर पर करेंगे प्रतिभाग

अथर्व मिश्रा राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में राष्ट्रीय स्तर पर करेंगे प्रतिभाग

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। 31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का राज्यस्तरीय सम्मेलन विद्या संस्कार पब्लिक कॉलेज अदलहाट जनपद मिर्जापुर में दिनांक एक दिसंबर से 3 दिसंबर के बीच संपन्न हुआं ,राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 37 जिलों से जनपदों से चुने हुए 100 प्रोजेक्ट का प्रस्तुतीकरण किया गया जिसमें से 21 प्रोजेक्ट का चयन राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभागिता हेतु किया गया ।
जनपद बहराइच से तीन प्रोजेक्ट का चयन राज्य स्तर पर प्रस्तुतीकरण हेतु चुना गया था जिसमें से एम्स इंटरनेशनल कॉलेज बहराइच के छात्र अथर्व मिश्रा को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभागिता हेतु चुना गया है , जनपद के लिए यह अत्यन्त हर्ष व गौरव का विषय है, की कई वर्षों बाद जनपद बहराइच से राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने का मौका किसी बाल वैज्ञानिक को प्राप्त हुआ है ।
अथर्व मिश्रा को जनपद बहराइच के पानी में आर्सेनिक के शुद्धिकरण हेतु नवाचार पर प्रस्तुतीकरण का मौका दिया गया है राष्ट्रीय स्तर पर चयन की जानकारी देते हुए जिला समन्वयक डॉक्टर नंदकुमार शुक्ला ने बताया की जनवरी के प्रथम सप्ताह में राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी में आयोजित किया जाएगा जहां अथर्व मिश्रा जनपद बहराइच की तरफ से प्रतिभाग करेंगे,अथर्व मिश्रा ने राष्ट्रीय स्तर पर चयन हेतु अपने माता-पिता और गुरुओं के साथ गाइड टीचर हेमन्त कुमार यादव और सर्वेश वाजपेई को धन्यवाद ज्ञापित किया है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments