Saturday, October 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअटल आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा आज

अटल आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा आज

संतकबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)l जिले में अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए रविवार को प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई है। जिला मुख्यालय के हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज, खालीलाबाद को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
अपर जिला अधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने परीक्षा के तैयारियों की समीक्षा कियाl इसके अलावा वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए मंडलायुक्त बस्ती ने भी सभी को आवश्यक निर्देश दिए। परीक्षा श्रम विभाग के द्वारा कराई जा रही है। इस विद्यालय में पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों का ही नामांकन होगा।
एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि अटल आवासीय विद्यालय मंडल स्तर पर स्थापित किया गया है। कक्षा छठवीं में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्ष अगला आयोजित की गई है। टोटल 80 सीट के लिए परीक्षा हो रही है। इसके लिए वे बच्चे ही पात्र हैं जिनके पिता का रजिस्ट्रेशन श्रम विभाग में तीन वर्ष पुराना है और उम्र 10 वर्ष से अधिक है। जिले में कुल 124 ने आवेदन किया था। जांच में 80 पात्र पाए गए हैं 44 अपात्र थे। पात्र 80 बच्चे ही परीक्षा में शामिल होंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments