December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थें अटल बिहारी

बड़हलगंज (राष्ट्र की परम्परा)
अटल बिहारी वाजपेयी जब भी संसद में अपनी बात रखते थे, तब विपक्ष भी उनकी तर्कपूर्ण वाणी के आगे कुछ नहीं बोल पाता था, अपनी कविताओं के जरिए अटल बिहारी हमेशा सामाजिक बुराइयों पर प्रहार करते रहे, उनकी कवितायेँ उनके प्रशंसकों को हमेशा सही रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करती रहेंगी। सब के चहेते और विरोधियों का भी दिल जीत लेने वाले बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी, अटल बिहारी वाजपेयी का सार्वजनिक जीवन बहुत ही बेदाग और साफ सुथरा था।
उक्त बातें भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक महेश उमर ने रविवार को नगर के प० दिन दयाल चौक में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जयंती के अवसर पर पार्टी द्वारा मनाए जा रहे सुशासन दिवस, के अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। चुनाव संयोजक राजीव पाण्डेय ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के लिए राष्ट्रहित सदा सर्वोपरि रहा, तभी उन्हें राष्ट्रपुरुष कहा जाता है। व्यापार मंडल अध्यक्ष व भाजपा नेता श्रीकांत सोनी ने कहा कि अटल जी भारतीय राजनीति को अनंत ऊंचाइयों पर स्थापित करने वाले महान राजनीतिज्ञ, विचारक थें।
इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण व फूल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान गुड्डू मिश्र, राजकुमार भारती, श्रीनिवास सोनी, धर्मेंद्र तिवारी, राजकुमार जयसवाल, दीपक शर्मा, दिनेश निगम, मोहन तिवारी, राजू गुप्ता, वीरू गुप्ता, अजय वर्मा, विजय वर्मा, सुनील सोनी, अनुराग पटवा, गौरव उमर, मंटू चौबे, श्री भागवत यादव, नंदलाल पटवा, इकबाल अहमद, गोलू पांडेय, मोहन तिवारी आदि लोग मौजूद रहें।