Thursday, December 25, 2025
HomeUncategorizedअटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती गरिमामय वातावरण में मनाई गई

अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती गरिमामय वातावरण में मनाई गई


सिकंदरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती सिकंदरपुर कस्बे में स्थित अदिति पैलेस में भारतीय जनता पार्टी द्वारा धूमधाम व गरिमामय वातावरण में मनाई गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने अटल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया तथा उनके विचारों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक भगवान पाठक रहे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि सच्चे अर्थों में राष्ट्रपुरुष थे। उन्होंने अपने नेतृत्व में भारत को वैश्विक मंच पर नई पहचान दिलाई। पोखरण परमाणु परीक्षण, स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना तथा सुशासन की मजबूत नींव उनके दूरदर्शी नेतृत्व के महत्वपूर्ण उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि अटल जी का जीवन सादगी, ईमानदारी और राष्ट्रभक्ति की अनुपम मिसाल है, जिससे आज की युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी के राजनीतिक जीवन, उनके ओजस्वी भाषणों, कवि हृदय तथा लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता पर विस्तार से प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि अटल जी ने हमेशा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर देशहित को प्राथमिकता दी और विपक्ष का सम्मान किया, जो आज भी अत्यंत प्रासंगिक है। इस अवसर पर जयराम पांडेय, प्रयाग चौहान, संजीव वर्मा, हरि भगवान चौबे, शिवाजी राय, रामनाथ यादव, बैजनाथ पांडे, बबलू राय, विनोद कुमार गुप्ता, भीम गुप्ता, संदीप गुप्ता, गुड्डू यादव, कृष्णा शर्मा सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मंजय राय ने किया। समापन राष्ट्रगीत के साथ हुआ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments