
गाजियाबाद (राष्ट्र की परम्परा ) अटल भारत सम्मान फाऊंडेशन ने शिव शक्ति सोसायटी बी .के .शुक्ला के साथ मिलकर फ्री चिकित्सा कैंप का आयोजन किया। एवी हॉस्पिटल गाजियाबाद के साथ मिलकर फ्री चिकित्सा कैंप लगाया। जिसमें डॉ. माधवी फिजिशियन डॉक्टर दाऊ प्रदुमन ऑप्टोमेट्रिस्ट
डॉ दिव्या शर्मा आहार विशेषज्ञ
डॉ. कोमल फिजियोथेरेपिस्ट
रुचि नर्सिंग स्टाफ उत्सुक नर्सिंग स्टाफ विकास शर्मा मार्केटिंग मैनेजर और अटल भारत सम्मान फाऊंडेशन दिल्ली प्रदेश महासचिव सचिन कश्यप संजना और राष्ट्रीय मंत्री अनिल चौधरी एवं अनुराग शर्मा और कामिल ने अपनी सेवाएं दी ।जिसमें 150 लोगो ने लाभ उठाया जिसमें अटल भारत सम्मान फाऊंडेशन चैरिटेबल लैब ए एस डिजीटल एक्स-रे से खून की जांचें जिसमें कोलस्ट्रॉल शुगर हीमोगलोबिन आंखों की जांच हड्डियों की जांच फ्री ईसीजी और दवाई फ्री वितरण किया गया । और वहां के पुलिस चौकी प्रभारी ने भी इस कैंप का लाभ उठाया । उन्होंने कहा कि अटल भारत सम्मान फाऊंडेशन बहुत अच्छा कार्य करती आ रही है ।
शिव शक्ति सोसायटी बी. के .शुक्ला प्रॉपर्टी डीलर ने बताया कि अटल भारत सम्मान फाऊंडेशन के साथ मिलकर हर महीने डीएलएफ गाजियाबाद में फ्री चिकित्सा कैंप का आयोजन करता रहेगा । अटल भारत सम्मान फाऊंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पैरा मेडिकल बोर्ड ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष राम राणावत ने बताया है कि अटल भारत सम्मान फाऊंडेशन गरीब परिवारों के लिए समर्पित संस्था है । जब गरीब लोग अपनी महंगी खून की जांचें नहीं करा पाते हैं तो आप अटल भारत सम्मान फाऊंडेशन के चैरिटेबल लैब पर करा सकते हैं ।
अटल भारत सम्मान फाऊंडेशन बहुत ही जल्द अल्ट्रासाउंड की सुविधा भी देने जा रहा है जिसमें गरीब लोगों को बहुत लाभ मिलेगा ।
More Stories
क्षेत्र पंचायत बैठक पिछली कार्यवाही पुष्टि:जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ने दी चेतावनी
पत्रकार की निर्मम हत्या के विरोध में जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन ने दी श्रद्धांजलि
भारत विकास परिषद सुहेलदेव शाखा की अध्यक्ष बनी ज्योति जायसवाल