April 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

श्रीमद्भागवत कथा समापन पर श्री कृष्ण सुदामा चरित्र सुनकर आनंद विभोर हुए श्रद्धालु

हवन पूजन के बाद भंडारे का किया गया आयोजन

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का आयोजन भक्ता पुर गुलरिया में हो रहे कथा समापन अवसर पर ब्लॉक नवाबगंज के ग्राम सभा भगता पुर गुलरिया में 17 दिसंबर से प्रारंभ हुए श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का आयोजन प्रधान प्रतिनिधि आशीष पांडेय के यहां पर कथा वाचक लखीमपुर खीरी से आयें व्यासजी पन्डित जय प्रकाश पाठक व सहयोग में आचार्य अनुपम पाठक द्वारा आनंदमई ‌कथा को सुनाते हुए कहा की हर भक्त के आत्मा में भगवान का निवास होता है और भगवान अपने भक्त के प्रेम के भाव से खुश रहते हैं।
वहीं कथा में तुलसी विवाह व रुक्मिणी प्रेम विवाह, सुदामा चरित्र सहित धार्मिक अनुष्ठान के समापन दिवस पर भगवान श्रीकृष्ण की सर्वोपरि लीला रासलीला, मथुरा गमन, दुष्ट कंस राजा के अत्याचार से मुक्ति के लिए कंसवध, शिशुपाल वध एवं सुदामा चरित्र का वर्णन कर लोगों को भक्तिरस में डुबो दिया, इस दौरान भजन गायकों ने उपस्थित लोगों को ताल एवं धुन पर नृत्य करने के लिए विवश कर दिया।
इसी क्रम में श्री कृष्ण रुक्मिणी की प्रेम विवाह का प्रसंग सुनाते हुए कहा की रुक्मिणी भी भगवान से सच्चा प्रेम करतीं थी और जो प्रभु से जो सच्चा प्रेम करता प्रभु उसके हो जाता है, कथा में श्री कृष्ण सुदामा चरित्र की भी कथा भी बड़ी ही मनमोहक भाव से कहा जिसको सुनकर भक्त बड़ी ही आनंद से तालियां बजाते हुए झुमने लगें और श्री कृष्ण सुदामा की मित्रता पर भक्त ने बड़े ही आनंद हुएं।
इस क्रम में केदार सिंह, पिंटू गुप्ता, रमाकांत पाठक,रिन्कू पाठक बुद्धिमान सिंह, दिनेश विश्वकर्मा, गोपाल चौहान,बच्छ राज चौहान, कपिल देव शर्मा, सौरभ पाठक, डॉ प्रीतम यादव, मंहगू का,बजे खान, अब्बास अली,सतीष पाठक,आकाश पाण्डेय सहित श्रोता भक्त उपस्थित रहे,कथा के पश्चात आरती की गई व सभी भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की और श्रीमद् भागवत महापुराण कथा समापन के बाद हवन पूजन किया गया और भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें सहयोग सुभाष पाठक कृष्ण कुमार पाण्डेय, स्वामी दयाल पाठक सहित ग्रामवासी व क्षेत्रीय लोगों की उपस्थिति रही।