संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत रविवार को विकास भवन परिसर में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए गए। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष नीतू सिंह, विधायक खलीलाबाद अंकुर राज तिवारी और विधायक मेहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी मौजूद रहे।
इस दौरान दिव्यांगजनों को 69 ट्राईसाइकिल, 15 व्हील चेयर, 5 कान की मशीन, 5 स्मार्ट कैन और 12 बैसाखी प्रदान की गईं। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि सरकार का उद्देश्य समाज के कमजोर एवं वंचित वर्गों को योजनाओं का लाभ पहुंचाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।
सहायक उपकरण प्राप्त कर दिव्यांग लाभार्थियों ने खुशी जताई। उनका कहना था कि अब उन्हें आने-जाने और दैनिक कार्यों में काफी सुविधा होगी। कई लाभार्थियों ने बताया कि लंबे समय से उन्हें इस प्रकार की मदद की प्रतीक्षा थी, जो अब पूरी हुई है।
कार्यक्रम में जिला महामंत्री अशोक कुमार उर्फ साधु यादव, मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी रवीश चंद, कनिष्ठ सहायक संतोष शर्मा सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।