
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
सहायक पुलिस अधीक्षक/ पुलिस अधीक्षक चौरी चौरा/ पुलिस अधीक्षक लाइन मानुष पारीक ने, पुलिस लाइन का औचक निरीक्षण कर साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का दिया निर्देश। सहायक पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस लाइन में स्थित अन्य संभागों व धरौनी लाइन मे रह रहे पुलिस जवानों के परिवार जनों को निर्देशित किया कि, कोई भी कूड़ा करकट इधर-उधर ना फेके निर्धारित स्थानों पर ही कूड़ा करकट फेंके, पुलिस लाइन में एएसपी सीधे शस्त्र शाखा पहुंचे और हथियारों के रखरखाव को देखा। इसके बाद स्टोर शाखा में रखी बलवा ड्रिल की सामग्री को देखा। एएसपी ने वाहनों का निरीक्षण किया और सभी वाहनों को दुरुस्त अवस्था में रखने के निर्देश दिए। उन्होंने आर आई हरिशंकर सिंह से कहा कि, आवासीय परिसर व संभाग में बराबर सफाई व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए, परिसर में रहने वाले किसी को किसी प्रकार का दिक्कत ना हो सभी को मूलभूत सुविधाएं सदैव उपलब्ध रहें सभी को आरओ पानी सदैव मिलनी चाहिए।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!