Wednesday, October 15, 2025
HomeScienceचांदीवली में पानी की समस्या जल्द से जल्द सुलझाने का सहायक आयुक्त...

चांदीवली में पानी की समस्या जल्द से जल्द सुलझाने का सहायक आयुक्त का आश्वासन

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)l कुर्ला चांदीवली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में पानी की समस्या को लेकर विधायक दिलीप लांडे के नेतृत्व में गत दिनों कुर्ला एल विभाग कार्यालय पर मोर्चा निकाला गया। इस मौके पर सहायक आयुक्त के सभागार में पानी की समस्या पर गहन चर्चा की गयी। चर्चा के अंत में सहायक आयुक्त धनाजी हेर्लेकर और उनके अधिकारियों के आश्वासन के बाद विधायक लांडे और मोर्चे में आए प्रदर्शनकारी शांत हुए कि “जल समस्या का समाधान जल्द ही किया जाएगा”। बता दें कि कुर्ला के चांदीवली विधानसभा क्षेत्र में बरसात के इस मौसम में काफी दिनों से पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है, इस समस्या को ध्यान में रखते हुए स्थानीय नागरिकों की ओर से अनेकों शिकायतें शिवसेना विधायक दिलीप लांडे के पास की गई थी। जिसको संज्ञान मे लेकर इलाके में पहले की तरह जलापूर्ति बहाल करने और मनपा प्रशासन के विरोध में विधायक दिलीप लांडे के नेतृत्व में बुधवार को एल विभाग कार्यालय में एक दिवसीय सांकेतिक अनशन किया गया।. विधायक दिलीप लांडे ने मनपा एल विभाग के सहायक आयुक्त धनाजी हेर्लेकर से पानी की इस समस्या के बारे में जवाब लिया। इस पर सकारात्मक उत्तर देते हुए सहायक आयुक्त धनाजी हेर्लेकर ने आश्वासन दिया कि अगले सप्ताह पानी की समस्या के समाधान के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। इस अवसर पर विधायक दिलीप लांडे ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बरसात के मौसम में चांदीवली क्षेत्र में पानी की समस्या के समाधान के संबंध में हम बार-बार संबंधित अधिकारियों से पानी की कमी की शिकायत करते रहे हैं, लेकिन देखने में आया कि कि अधिकारी पानी के मुद्दे को गंभीरता से नहीं ले रहे थे।आखिरकार हमने मनपा एल विभाग कार्यालय तक मोर्चा निकालकर प्रदर्शन किया । इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, शिवसैनिक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments