सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) तहसील सलेमपुर अंतर्गत लार नगर बाजार वार्ड निवासी एक युवक को कुछ लोगों ने, कुछ दिन पहले आपसी विवाद में मार पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। मारपीट में घायल युवक ने प्राथमिक उपचार के बाद लार पुलिस को लिखित शिकायत दी थी। लार पुलिस को दी गई तहरीर में वार्ड निवासी मोहम्मद गुफरान ने बताया था कि 22 नवंबर की शाम करीब चार बजे वह अपने दरवाजे पर बैठा था,की तभी हमारे दरवाजे पर कुछ लोग आए और हमें भद्दी भद्दी गाली देने लगे और लात घुसे और डंडों से मारने लगे । जब मैं अपने घर की ओर भागा तो वे लोग हमारे घर में भी घुस आए, और मुझे मारा और जान से मारने की धमकी देते हुए, मौके से भाग गए।मामले को गम्भीरता से लेते हुए लार पुलिस ने मोहम्मद गुफरान पुत्र इसरौल हक निवासी मार्केट वार्ड, मोहम्मद अरमान, निवासी कोइरी टोला, इम्तियाज व सादिक, पवरिया निवासी तिवारी टोला साउथ मोहल्ला तथा हरीश खान, निवासी गढ़वा खास के खिलाफ धारा 323, 504, 506 व 452 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव