December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अवैध खनन वाहनों को एएसपी ने किया जप्त

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकार कैंट दिए गए दायित्व का बखूबी निर्वहन करते हुए कैंट सर्कल में अवैध खनन माफिया के अवैध मिट्टी लदी वाहनों को जप्त कर खनन विभाग को भेजा नोटिस। सहायक पुलिस अधीक्षक मानुष पारीक रात्रि भ्रमण के दौरान पैडलेगंज क्षेत्र से देर रात्रि दो ट्रैक्टर ट्राली दो डंपर बिना नंबर के पकड़ा, वाहन चालकों के पास किसी प्रकार वैध प्रपत्र मौजूद नहीं रहे । एक दिन पूर्व भी 6 डंपर मिट्टी लदी पैडलेगंज के पास पकड़ा गया था उनके पास भी वैध प्रपत्र नही पाया गया था। सहायक पुलिस अधीक्षक मानुष पारीक अवैध खनन-परिवहन पर नकेल कसने के साथ अलग-अलग इलाके में की गई कार्रवाई में 10 वाहन चालकों के मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली और डंपर को पकड़ कर खनन विभाग को नोटिस भेजा जिससे वैधानिक कार्रवाई वाहन चालकों के ऊपर किया जा सके और अवैध खनन माफिया पर पूर्ण रूप से लगाम लगाया जा सके।
रात अवैध तरीके से मिट्टी का खनन किया जा रहा था। दी गई सूचना के आधार पर सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकार कैंट मानुष पारीक स्वयं हरकत में आते हुए बिना नंबर की डंपर ट्रैक्टर ट्राली ,डंपर मिट्टी से लोड को पकड़ा । आगे की जांच के लिए पुलिस ने एक प्रतिवेदन खनिज विभाग को भेजा है दो दिनों में 10 वाहनों को पकड़ा गया है किसी भी वाहन के पास मिट्टी से जुड़े किसी भी प्रकार के दस्तावेज नहीं मिले जो वीना नंबर के रोड पर फर्राटा दौड़ रही थी उनपर लगाम लगाने से अवैध खनन माफिया में दहशत का माहौल हो गया है और अपने-अपने वाहनों को अपने ठिकानों पर खड़ा कर वैकल्पिक व्यवस्था की जुगाड़ में जुट गए हैं जिससे वाहनों को फिर रोड पर दौड़ाया जा सके।