बलिया (राष्ट्र की परम्परा)l सुखपुरा क्षेत्र के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान ए.एस.एम. कॉन्वेंट स्कूल के संस्थापक स्व. अवधेश सिंह की 16वीं पुण्यतिथि शुक्रवार को विद्यालय परिसर में श्रद्धा, सम्मान और भावनात्मक वातावरण के बीच मनाई गई। इस अवसर पर उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया। साथ ही विद्यालय प्रांगण में अखण्ड श्रीरामचरितमानस पाठ का आयोजन हुआ, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।
पुष्पांजलि सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने अवधेश सिंह के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वे गरीबों, पिछड़ों और समाज के वंचित वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित रहे। उनका मानना था कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को भी गुणवत्तापूर्ण और आधुनिक शिक्षा मिलनी चाहिए, ताकि वे सम्मान के साथ समाज की मुख्यधारा में आगे बढ़ सकें।
इसी सोच के साथ उन्होंने क्षेत्र में कॉन्वेंट विद्यालय की स्थापना का सपना देखा। वक्ताओं ने बताया कि उनके इस संकल्प को उनके पुत्र आनंद सिंह (पिंटू) ने साकार किया और ए.एस.एम. कॉन्वेंट स्कूल की स्थापना कर शिक्षा के क्षेत्र में मजबूत नींव रखी। आज यह विद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का केंद्र होने के साथ उनके विचारों और मूल्यों को आगे बढ़ा रहा है।
कार्यक्रम में विद्यालय परिवार और परिजनों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। विद्यालय की प्रबंधक उर्मिला सिंह ने कहा कि अवधेश सिंह का जीवन प्रेरणास्रोत है और विद्यालय परिवार उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत रहेगा। अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने उनके सामाजिक योगदान को याद करते हुए कहा कि वे हमेशा समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के उत्थान के लिए चिंतित रहते थे।
इस अवसर पर अनुराधा सिंह, प्रधानाचार्य अजीत कुमार पाण्डेय, सिंटू सिंह, शिवम, अहम, हरेराम सिंह, एस.पी.एन. तिवारी, रोहित सिंह, टी.के. सिंह, अरविंद श्रीवास्तव, प्रकाश कुमार सिंह, पवन कुमार सिंह, विजय चौहान, आनंद ओझा, विशाल गुप्ता, भूपन सिंह, पंकज सिंह, निर्भय पाण्डेय, इंद्रभूषण पाण्डेय, तौहीद, सुनील यादव सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सुभासपा के प्रदेश प्रवक्ता सुनील सिंह, जनार्दन उपाध्याय, बृजनाथ सिंह, प्रवीण सिंह, अमित पांडेय सहित अन्य लोगों ने भी पुष्पार्चन कर उनके सामाजिक, शैक्षिक और मानवीय योगदान को स्मरण किया। कार्यक्रम का समापन शांति पाठ और उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने के संकल्प के साथ हुआ।
ए.एस.एम. कॉन्वेंट स्कूल में संस्थापक अवधेश सिंह की 16वीं पुण्यतिथि श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाई गई
RELATED ARTICLES
