दुबई (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। एशिया कप 2025 के सुपर-4 का आखिरी मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच हाईवोल्टेज ड्रामा के बाद सुपरओवर तक पहुंचा। रोमांचक मैच में भारत ने शानदार जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बना ली, जहां अब रविवार को उसका सामना पाकिस्तान से होगा। खास बात यह है कि एशिया कप के 41 साल के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान की टीमें फाइनल में आमने-सामने होंगी।
सुपरओवर में अर्शदीप का जलवा, सूर्यकुमार का विजयी शॉट
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 202 रन बनाए। श्रीलंका ने भी जवाब में उतने ही रन बनाकर मैच टाई कर दिया।
सुपरओवर में श्रीलंका ने कुसल परेरा और दसुन शनाका को भेजा, लेकिन भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने केवल दो रन ही देने के साथ दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। भारत को जीत के लिए तीन रन का आसान लक्ष्य मिला, जिसे सूर्यकुमार यादव ने पहली ही गेंद पर पूरा कर टीम को यादगार जीत दिलाई।
अभिषेक शर्मा की धमाकेदार बल्लेबाजी
भारत की ओर से अभिषेक शर्मा ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 31 गेंदों में 61 रन बनाए और लगातार तीसरा अर्धशतक लगाया। हालांकि, वे एक बार फिर शतक से चूक गए।
अभिषेक: 61 रन (31 गेंद, 8 चौके, 2 छक्के)
संजू सैमसन: 39 रन (22 गेंद, 3 छक्के)
तिलक वर्मा: नाबाद 49 रन (34 गेंद)
भारत का 202 रन का स्कोर इस टूर्नामेंट का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर रहा।

श्रीलंका की ओर से निसांका का शतक
श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए 58 गेंदों पर 107 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 6 छक्के लगाए। उनके साथ कुसल परेरा ने 32 गेंदों में 58 रन बनाकर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया।
हालांकि, भारतीय गेंदबाजों ने आखिरी ओवरों में वापसी की। हर्षित राणा के आखिरी ओवर में श्रीलंका को 12 रन चाहिए थे, लेकिन टीम सिर्फ 11 रन ही बना सकी और मुकाबला सुपरओवर में चला गया।
फाइनल में भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला
इस जीत के साथ भारत ने लगातार छठी जीत दर्ज की और फाइनल का टिकट कटाया। अब रविवार को दुबई में भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK Final) का बहुप्रतीक्षित मुकाबला खेला जाएगा। यह पहली बार होगा जब एशिया कप के इतिहास में दोनों टीमें फाइनल में आमने-सामने होंगी।