नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा) । एशिया कप 2025 के आखिरी सुपर-4 मुकाबले में भारत ने श्रीलंका के सामने 203 रन का लक्ष्य रखा है। कोलंबो में खेले जा रहे इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम ने निर्धारित ओवरों में तेज शुरुआत की, जिसमें युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ अर्धशतक जमाकर टीम को मजबूत आधार दिया।
अभिषेक शर्मा की आक्रामक पारी
भारत की ओर से ओपनिंग करने आए अभिषेक शर्मा ने शुरू से ही आक्रामक खेल दिखाया। उन्होंने मात्र कुछ ही गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और चौकों-छक्कों की बरसात कर दी। उनकी इस पारी ने भारतीय टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई।
फाइनल से पहले भारत की परीक्षा
भारत और पाकिस्तान पहले ही फाइनल में पहुंच चुके हैं। ऐसे में टीम इंडिया यह मैच जीतकर अपनी तैयारियों को और धार देना चाहेगी। वहीं श्रीलंका के लिए यह मुकाबला महज औपचारिकता है, लेकिन घरेलू मैदान पर टीम बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी।
भारत का स्कोरकार्ड
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 202 रन बनाए। मध्यक्रम के बल्लेबाजों से अपेक्षित योगदान न मिल पाने के बावजूद, अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी और कुछ ताबड़तोड़ शॉट्स ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।