दुबई (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम 28 सितंबर को एक ऐतिहासिक मुकाबले का गवाह बनेगा। एशिया कप 2025 के फाइनल में पहली बार भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। गुरुवार को खेले गए सुपर-4 मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रन से मात देकर खिताबी जंग में जगह बनाई। वहीं, भारतीय टीम पहले ही बांग्लादेश को हराकर फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। यह टूर्नामेंट 41 साल के इतिहास में पहली बार है जब दोनों टीमें सीधे फाइनल में भिड़ेंगी।
सुपर-4 में पाकिस्तान ने किया कमाल
बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान की पारी उतार-चढ़ाव भरी रही। शुरुआती विकेट जल्दी गंवाने के बाद टीम मुश्किल में थी, लेकिन मोहम्मद हारिस (31), शाहीन शाह अफरीदी (19) और मोहम्मद नवाज (25) की उपयोगी पारियों की बदौलत पाकिस्तान 20 ओवर में 135 रन तक पहुंच पाया। इसके बाद शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ ने तीन-तीन विकेट झटककर बांग्लादेश की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
भारत-पाकिस्तान फाइनल का रोमांच
एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी, लेकिन आज तक भारत और पाकिस्तान कभी भी फाइनल में आमने-सामने नहीं आए। भारत ने अब तक 8 बार खिताब जीता है जबकि पाकिस्तान ने 2 बार ट्रॉफी उठाई है। मौजूदा सीजन में भारत ने पाकिस्तान को दोनों बार हराया है और टीम अभी तक अजेय बनी हुई है। ऐसे में फाइनल में रोहित शर्मा की टीम मजबूत दावेदार मानी जा रही है, लेकिन बाबर आज़म की सेना खिताब जीतने के लिए पूरा दम लगाएगी।
बांग्लादेश ने गंवाया सुनहरा मौका
तस्कीन अहमद (3 विकेट) और रिशाद हुसैन (2 विकेट) की घातक गेंदबाजी ने पाकिस्तान की बल्लेबाजी को मुश्किल में डाल दिया था। एक समय टीम का स्कोर 11वें ओवर में 49/5 था। हालांकि, निचले क्रम के बल्लेबाजों ने रन जुटाकर मैच पलट दिया। जवाब में बांग्लादेश की बल्लेबाजी पूरी तरह दबाव में बिखर गई और टीम 9 विकेट पर 124 रन ही बना सकी।