
मऊ ( राष्ट्र की परम्परा)l जिले के दोहरी घाट की सरयू नदी के तट पर स्थित मातेश्वरी धाम पर, अश्वमेध यज्ञ का समापन 28 फरवरी को देर रात हर्षोल्लास के साथ हुआ ।
यह यज्ञ 21 फरवरी को प्रातः काल 10:00 बजे कलश यात्रा व शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ। शोभायात्रा में हजारों की संख्या में भक्त गणों ने सम्मिलित होकर, जय जयकार लगाए वही यह कलश यात्रा मातेश्वरी धाम से प्रारंभ होकर दोहरीघाट बड़हलगंज के विभिन्न स्थानों से होते हुए, वापस आकर यज्ञ स्थली पर समाप्त हुई। यज्ञ में कथा वाचकों ने कथा के माध्यम से भक्तों को भावविभोर कियाl
इस यज्ञ में भक्तों की देखरेख के लिए विभिन्न हॉस्पिटलों के डॉक्टरों द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया गया था, जिसमें स्टाल लगाकर विभिन्न डाक्टरों द्वारा अनेक मरीजों को निशुल्क दवाइयां दी जा रही थी।स्वास्थ्य सेवा में मुख्य रुप से जनसेवा केंद्र हॉस्पिटल के डॉक्टर रमेश चंद्र व रामरती हॉस्पिटल के डॉक्टर एच एन पटेल तथा डॉ चौबे सहित तमाम डॉक्टर मौजूद रहे, वहीं प्रशासन द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से हर कदम पर महिला व पुरूष कांस्टेबल लगाकर शांति व्यवस्था बनाए गई थी।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम