Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमेडिकल कॉलेज में मिला अशोक गावंडे का शव: पत्नी ले गई पार्थिव...

मेडिकल कॉलेज में मिला अशोक गावंडे का शव: पत्नी ले गई पार्थिव देह, टंकी तक पहुंचने का रहस्य बरकरार

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। देवरिया के महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज की पांचवीं मंजिल की पानी की टंकी में सोमवार को महाराष्ट्र निवासी अशोक गावंडे का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी।
तीन दिन बाद पत्नी अनीता गावंडे और साले प्रफुल्ल नागरकर ने शुक्रवार को शव की पहचान की और पोस्टमार्टम के बाद उसे अपने साथ ले गईं।

अब भी सबसे बड़ा सवाल यही है — अशोक वार्ड से पानी की टंकी तक कैसे पहुंचा?
पुलिस की जांच के बावजूद इस रहस्य से पर्दा नहीं उठ पाया है।

वार्ड से टंकी तक का रास्ता बना पहेली

मेडिकल कॉलेज परिसर में सोमवार को पानी टंकी में शव मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की।
CCTV फुटेज और मेडिकल रिकॉर्ड की जांच से मृतक की पहचान अशोक गावंडे (उम्र लगभग 60 वर्ष, निवासी ठाणे, महाराष्ट्र) के रूप में हुई।
पुलिस की दो टीमें — एक मुंबई और दूसरी गोरखपुर — पता सत्यापन के लिए भेजी गईं।

साला प्रफुल्ल नागरकर और पत्नी अनीता गावंडे शुक्रवार को देवरिया पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और शव की पहचान की।
पोस्टमार्टम के बाद शव को पत्नी के सुपुर्द कर दिया गया।

यह भी पढ़ें – चार आईपीएस अफसरों के तबादले, विक्रांत वीर को मिली नई तैनाती

हत्या या हादसा? पुलिस उलझन में

अशोक की पत्नी ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है, लेकिन पुलिस ने हत्या की आशंका से इंकार नहीं किया है।
साले प्रफुल्ल ने बताया कि

“अशोक मानसिक रूप से अस्वस्थ थे और उनके पैर में घाव था, वे ऊंचाई पर अकेले नहीं चढ़ सकते थे। पानी की टंकी की तस्वीरें देखकर साफ है कि वहां तक पहुंचना उनके लिए लगभग असंभव था।”

उन्होंने आशंका जताई कि यह मामला हत्या का हो सकता है, मगर पुलिस इसे पारिवारिक विवाद से जोड़कर देख रही है।

यह भी पढ़ें – http://सपा मुखिया अखिलेश यादव का फेसबुक पेज अचानक बंद, कारण अब तक स्पष्ट नहीं…..

पुलिस जांच जारी

सीओ सिटी संजय रेड्डी ने बताया कि

“पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई गई है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन से रिकॉर्ड मांगा गया है। अभी तक तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।”

पुलिस ने अशोक के भाई से भी संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन परिवार का कोई सदस्य देवरिया नहीं पहुंचा।
अब पुलिस अशोक के मेडिकल और व्यक्तिगत इतिहास की भी जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments