एसीडी अभियान के तहत आशा कार्यकर्ताओं को दिया गया प्रशिक्षण
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l कालाजार उन्मूलन अभियान के अंतर्गत गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पथरदेवा में जिला मलेरिया अधिकारी (डीएमओ) सीपी मिश्रा की अध्यक्षता में घर-घर सक्रिय कालाजार रोगी खोज अभियान (एसीडी) के लिए आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण के दौरान आशा कार्यकर्ताओं को कालाजार रोगियों की पहचान और उनकी जांच कराने के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई।जिला मलेरिया अधिकारी सीपी मिश्रा ने कहा, “आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर उन मरीजों की पहचान करेंगी, जो दो सप्ताह से बुखार से पीड़ित हैं।” उन्होंने कालाजार के लक्षण, शुरुआती और गंभीर स्थितियों, संदिग्ध रोगियों की पहचान, उपचार प्रक्रिया और समुदाय स्तर पर जागरूकता फैलाने के तरीकों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने यह भी कहा कि आशा कार्यकर्ता इस अभियान की रीढ़ की हड्डी हैं, और इनकी सक्रियता और जागरूकता के माध्यम से कालाजार के रोगियों की समय पर पहचान और इलाज सुनिश्चित किया जा सकेगा।प्रशिक्षण में बताया गया कि प्रत्येक आशा कार्यकर्ता प्रति दिन 50 घरों का दौरा करेगी और दो सप्ताह से बुखार वाले मरीजों को चिन्हित करेगी। संदिग्ध रोगियों की पहचान होते ही इन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में शीघ्र रेफर करना आवश्यक है, ताकि समय रहते जांच और इलाज शुरू किया जा सके।प्रशिक्षण में सहायक मलेरिया अधिकारी नवीन भारती, सहयोगी संस्था सीफार के जिला प्रतिनिधि नीरज, बीसीपी आशुतोष त्रिपाठी, बीएसडब्लू राकेश और अन्य आशा कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
