July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

शिष्टाचार भेट में नपा अध्यक्ष ने बस स्टेशन का रखा प्रस्ताव

परिवहन विभाग द्वारा किया गया बस स्टैंड स्थल का निरीक्षण

बरहज/ देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
वर्षो से उपेक्षित हैं बस स्टेशन के लिए बरहज, अनेको जनप्रतिनिधि आये गए किंतु बरहज की जनता को एक बस स्टैंड देने में असमर्थ रहे। जबकि नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल ने बरहज तहसील की जनता की सुख सुविधा के लिए जिलाधिकारी दिव्या मित्तल से शिष्टाचार भेट कर बस स्टैंड के लिए प्रस्ताव रखा, जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए परिवहन विभाग को निर्देशित किया।
निर्देश को गम्भीरता से लेते हुए जनता की सुविधाओं को ध्यान में रख परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी राकेश त्रिपाठी ने बरहज का दौरा कर बस स्टेशन के लिए स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण कर राकेश त्रिपाठी ने नपा अध्यक्ष से कहा कि शीघ्र ही जिलाधिकारी से चर्चा कर कार्यवाही की जाएगी।