
राजापाकड़ कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)8 सितम्बर…
तमकुही विकास खंड के ग्राम पंचायत बरवा राजापाकड़ निवासी छट्ठु प्रजापति व सावित्री देवी के छोटे होनहार पुत्र अरुणेश कुमार प्रजापति ने नीट 2022 की परीक्षा में 720 अंको में 643 अंक पाकर आल इंडिया स्तर पर 6093 वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अरुणेश ने हाईस्कूल नेशनल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल तमकुही से 87.5 प्रतिशत व बुद्ध इंटरमीडिएट कालेज कुशीनगर से 88.6 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण किया। पिता ने बताया कि अरुणेश शुरु से ही डाक्टर बनने का सपना देखता था, जो इसके अथक परिश्रम से साकार हो हुआ। राजेश राय, मनीष राय, रजनीश राय, विवेक प्रजापति, सोनू प्रजापति, रामजी राय आदि ने बधाई दी है।
संवादाता कुशीनगर…
More Stories
विवाहिता ने की दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या की शिकायत
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
ना जोगीरा, ना चौताल गुम हो रही परम्पराएं, आवश्यकता है इनके संरक्षण की