
पड़री बाजार में शतचंडी महायज्ञ का छठवां दिन
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)विकास खंड सलेमपुर क्षेत्र के पड़री बाजार में चल रहे शतचंडी महायज्ञ के छठवें दिन रासलीला में श्रीकृष्ण और रुक्मिणी विवाह का मंचन हुआ। वहीं प्रवचन में कथा व्यास प्रियंका द्विवेदी ने कहा कि मानव जीवन के लिए भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण आदर्श हैं। आज हर मनुष्य को यह समझना होगा कि जहां भगवान राम का जीवन अनुकरणीय है, वहीं श्रीकृष्ण का जीवन श्रवणीय है। हमें भगवान राम के दिखाए हुए आदर्शों पर चलना चाहिए। वहीं भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं की कथा सुनने मात्र से ही प्राणियों का कल्याण हो जाता है। वामन अवतार का वर्णन करते हुए उन्होंने आगे आगे बताया कि राजा बलि से तीन पग भूमि दान में मांगने का वचन लेकर भगवान वामन ने असुरों के आतंक से पृथ्वी को बचाया था। इसके बाद भगवान त्रेतायुग में श्रीराम के रुप में अवतरित हुए और संसार को रावण के त्रास से मुक्त किया। श्रीराम का जीवन अनुकरणीय है। हमें उनके जीवन से जीने का सही तरीका सीखना चाहिए। भगवान ने समय-समय पर लोगों की रक्षा के लिए इस पृथ्वी पर अवतार लिया है। इसके बाद द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण धरती पर स्वयं प्रगट हुए। श्रीकृष्ण की सुंदरता से तो कामदेव भी पराजित हो गए थे। कामदेव के घमंड को चूर करने के लिए भगवान ने निष्काम भावना से गोपियों संग रासलीला की। कथा के दौरान श्रद्धालु भजनों पर झूमते रहे। रासलीला में कृष्ण और रुक्मणी विवाह का कलाकारों ने जीवंत मंचन किया। उन्होंने कहा कि भगवान की अनेक लीलाओं में श्रेष्ठतम लीला रास लीला है। इस दौरान प्रमुख रूप से राकेश कुमार पांडेय,विमल कुमार पांडेय, नीरज कुमार पांडेय, ओमप्रकाश उपाध्याय, संजय कुमार पांडेय, अंकुर पांडेय, विश्वनाथ पांडेय, विजय पांडेय, रामेश्वर पांडेय, सदन पांडेय, ललन पांडेय, राजेश पांडेय, लड्डू पांडेय, अखिलेश पांडेय, मुन्ना पांडेय, रंजन पांडेय, चंद्रशेखर पांडेय, संजय कुमार पांडेय, राजकुमार पांडेय, आशुतोष पांडेय, कन्हैया पांडेय, विशाल यादव, अंकुर पांडेय, विश्वामित्र गिरी, नितिन पांडेय, हरिलाल यादव, विभीषण यादव, रामाशीष प्रजापति, वीरराज गुप्ता आदि मौजूद रहे।
More Stories
शराब के खिलाफ छापेमारी के दौरान बवाल, पुलिस-ग्रामीणों में फायरिंग और रोड़ेबाजी, एक युवक की मौत, कई घायल
नई तकनीकी क्रांति की दस्तक: AI Browser का आगमन
सुबह-सवेरे पुलिस का ‘मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान’, 345 व्यक्तियों व 226 वाहनों की हुई जांच